मेरठ एसपी के पाकिस्तान जाने वाले बयान पर प्रियंका ने सरकार पर किया हमला, कहा-"BJP सरकार ने संस्थाओं में सांप्रदायिक जहर घोल दिया है"
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2019 12:46 IST2019-12-28T12:43:08+5:302019-12-28T12:46:27+5:30
प्रियंका गांधी ने कहा कि भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।

मेरठ एसपी के पाकिस्तान जाने वाले बयान पर प्रियंका ने सरकार पर किया हमला, कहा-"BJP सरकार ने संस्थाओं में सांप्रदायिक जहर घोल दिया है"
मेरठ एसपी द्वारा प्रदर्शकारियों को पाकिस्तान जाने वालो बयान पर प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला किया। प्रियंका गांधी ने कहा कि भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 28, 2019
भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर साम्प्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है pic.twitter.com/aR1L6bgSbG
उन्होंने कहा कि भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर साम्प्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है।
बता दें कि मेरठ के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी का स्थानीय निवासियों को 'पाकिस्तान चले जाने' की नसीहत देते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो 20 दिसंबर का है जब नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मेरठ में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई और चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो क्लिप लिसारी गेट के पास का है। इसमें एसपी अखिलेश एन सिंह कहते नजर आ रहे हैं, 'कहां जाओगे, इस गली को ठीक कर दूंगा।'
इसके बाद अधिकारी वहां खड़े तीन लोगों की ओर मुड़ते हैं और कहते हैं, 'ये जो काली और पीली पट्टी बांधे हुए हैं, इनसे कह दो पाकिस्तान चले जाओ..खाओगे यहां का, गाओगे कहीं और का...ये गली मुझे याद हो गई है और जब मुझे याद हो जाता है तो मैं नानी तक पहुंच जाता हूं।'
Check this out SP city Meerut UP sending people to Pakistan trying to understand he is really a public servant @ReallySwara@RanaAyyub@anuragkashyap72@anubhavsinha@navinjournalist@umashankarsingh#CAA_NRCProtests#CAAAgainstConstitution@farah17khanpic.twitter.com/QWvGIcf5n6
— jugnu khan (@thejugnukhan) December 26, 2019
इस वीडियो में एसपी के आसपास और भी पुलिस वाले खड़े नजर आ रहे हैं और वे भी वहां खड़े तीन लोगों को चेतावनी देते वीडियो में नजर आते हैं। अखबार के अनुसार जब एसपी अखिलेश सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वहां असामाजिक तत्व थे और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे।