मैसूर, 19 फरवरीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनार्टक में एक बार फिर से 10% कमीशन वाली सरकार का मुद्दा उछाल दिया है। उन्होंने यहां यह बताया कि पिछली बार बैंगलुरु में उनके इस बयान के बाद उन्हें कई सारे लोगों ने फोन और मैसेज के माध्यम से इस पर अपनी नाराजगी जताई थी। हालांकि उन्होंने इसे सकारात्मक बताते हुए कहा कि यहां उससे भी ज्यादा है। लेकिन उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथों में लिया था। पीएम मोदी यह बयान सोमवार को कनार्टक के मैसूर के पास श्रवणबेलगोला में जैन धर्म के भगवान बाहुबली के महामस्तकाभिषेक महोत्सव के दौरान दिया।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'जितने दिन ये सरकार चलेगी, उतने दिन कर्नाटक की बर्बादी होती रहेगी।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा, 'वह जनता की आंख में धूल झोंकते हैं। उन्होंने पचास साल से ज्यादा तक यहां राज किया फिर भी और वायदे कर रहे हैं। क्या यह उन्हें शोभा देता है? इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े करते-करते सामने के हुजूम से पूछा, 'कनार्टक में कमीशन वाली सरकार चाहिए या मिशन वाली सरकार चाहिए'।
उन्होंने कहा कि इसका जवाब लोग महज उन्हें खुश करने के लिए ना दें। बल्कि वो जवाब दें जो कांग्रेस सरकार के लिए एक संदेश के दौर पर पहुंचे। उनके सवाल पर सामने खड़े हुजूम जवाब जरूर दिया पर पीएम मोदी की यह भाषण कला कितनी कारगर रही इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता। इसका सही आकलन इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में लगेगा। इन दिनों बीजेपी के दिग्गज नेता एक के बाद एक कनार्टक का दौरा कर रहे हैं। इनमें योगी आदित्यनाथ, अमित शाह अहम हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस मुक्त भारत के नारे को सच करने के लिए बीजेपी किसी हाल में कनार्टक जीतना चाहती है।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, 'पिछली सरकार के कार्यकाल के समय पार्लियामेंट के अंदर जब रेल बजट रखा जाता था तब तमाम ट्रेनों की घोषणाएं होती थीं, लेकिन जब हमने सरकार में आकर इन योजनाओं के बारे में पूछा तो पता चला कि 1500 प्रोजेक्ट का संसद में ऐलान तो हुआ, लेकिन उन पर कोई काम नहीं हुआ। इसके साथ ही उन्होंने विकास का अपना विजन बताया। पीएम मोदी ने कहा, 'आज मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का मैसूर की धरती पर लोकार्पण करने का अवसर मिला।'
उन्होंने कहा, 'अगर हमें गरीब से गरीब की आवश्यकता पूरी करनी है तो हमें रेल नेटवर्क को और अधिक ताकतवर करना होगा। पिछले चार साल से हम लगातार काम कर रहे हैं।'
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में भी पहले की तुलना में नई रेल लाइन बिछानी होगी। उनका दोहरीकरण भी करना होगा इसके साथ-साथ नई ट्रेन चलानी होंगी। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते दौरान दो नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया। इसमें उन्होंने बेंगलुरु-मैसूर नेशनल हाईवे का 6 लेन में विस्तार करने की घोषणा की। इसके साथ ही पीएम ने बताया कि साढ़े 6 हजार करोड़ से ज्यादा लागत से 117 किमी का 6 लेन बनेगा। जिसके अंतर्गत दो हिस्सों में काम शुरू होगा। पहले में बेंगुलुरू से निरागाटा तक और दूसरे हिस्से में निरागटा से मैसूर तक के हाईवे विस्तार किया जाएगा।
पीएम मोदी ने बताया कि मैसूर का रेलवे प्लेटफॉर्म, सैटेलाइट रेलवे स्टेशन बनेगा। उन्होंने यह भी बताया कि नागड़ाहली में बनेगा और इस पर करीब 800 करोड़ रुपया खर्च होगा। पीएम ने बताया किये मॉर्डन स्टेशन होगा और मल्टी स्टोरी होगा।