नई दिल्ली, 8 मार्च; अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी महिलाओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा, नारी शक्ति ही नए भारत का निर्माण करेंगी। पीएम मोदी ने महिला दिवस पर अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए। उन्होंने छत्तीसगढ़ की सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर बाई को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'मैं हमेशा उस वक्त को याद करता रहूंगा, जब मुझे छत्तीसगढ़ में कुंवर बाई से मिलने का मौका मिला था। वे हमारे दिलों में याद बनकर जिंदा रहेंगी। वह हमेशा ही राष्ट्रपिता गांधीजी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में लगी रहती थीं।असल में पीएम मोदी ने महिला दिवस पर अपने चलाए हुए हैशटैग #SheInspiresMe में ही कहा कि कुंवर बाई ने उन्हे स्वच्छ भारत की प्रेरणा दी है। उन्होंने ट्वीट किया, कुंवर बाई का 106 साल की उम्र में निधन हो गया था। पूरा छत्तीसगढ़ और देश आपका सम्मान करता है। उन्होंने शौचालय बनवाने के लिए अपनी बकरियां बेच दीं। स्वच्छ भारत के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके काम से मुझे प्रेरणा मिली। है।'उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति को शत्-शत् नमन. हमें हमारी नारी शक्ति की उपलब्धियों पर अत्यंत गर्व है'।
वहीं एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'नारी शक्ति करेंगी नव भारत का निर्माण। इसके साथ जो पीएम मोदी ने वीडियो शेयर किया है, उसको देख किसी भी महिला को अपने महिला होने पर गर्व होगा। इसके बाद भी पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा, अपने कई आदर्श और अनुकरणीय कार्यों से महिलाओं ने मानवता के इतिहास में ऐसी छाप छोड़ी है, जो मिटाई नहीं जा सकती है।'
अपने आखिरी ट्वीट में पीएम मोदी ने #SheInspiresMe लिखते हुए पोस्ट किया, महिलाएं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहती हैं, तो आप भी उन महिलाओं के बारे में जरूर लिखें, जिनसे कभी आपको भी प्रेरणा मिली हो। प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत और पूरी दुनिया की महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई. महिलाएं समाज को स्थिरता देती हैं; अपने परिवारों और हमारे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है. आइये हम एक ऐसे भविष्य का निर्माण करें जिसमे हर एक महिला अच्छे भविष्य के सपने देखे और उन्हें साकार करे।'बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी राजस्थान के झुंझुनूं में रैली करेंगे। वहां वह करीब डेढ़ घंटे रूकेंगे। यहां पीएम मोदी राष्ट्रीय पोषण मिशन को लांच करेंगे। इसके साथ ही बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को पूरे देश में लागू करेंगे। ये योजाना अभी देश के सिर्फ 161 जिलों में ही लागू है।