उत्तर प्रदेश को मिलेगी एक साथ नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात, पीएम मोदी इसी महीने करेंगे लोकार्पण

By वैशाली कुमारी | Published: July 4, 2021 06:16 PM2021-07-04T18:16:01+5:302021-07-04T21:56:41+5:30

कोरोना  की तीसरी लहर आने के पहले से ही उत्तर प्रदेश के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में जुटी योगी सरकार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश को एक साथ नौ नए मेडिकल कालेजों की सौगात मिलने जा रही है।

Prime Minister Modi will inaugurate 9 new medical colleges in Uttar Pradesh this month | उत्तर प्रदेश को मिलेगी एक साथ नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात, पीएम मोदी इसी महीने करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Highlightsउत्तर प्रदेश को मिलेगी एक साथ नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगातनौ नए मेडिकल कालेजों का लोकार्पण इसी महीने प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

कोरोना  की तीसरी लहर आने के पहले से ही उत्तर प्रदेश के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में जुटी योगी सरकार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश को एक साथ नौ नए मेडिकल कालेजों की सौगात मिलने जा रही है।

ऐसा पहली बार होगा कि प्रदेश में नौ नए  मेडिकल कालेज का  लोकार्पण होगा। उमीद जताई जा रही है कि उत्‍तर प्रदेश के देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मीरजापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर में बनाए इन चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने करेंगे।

इन मेडिकल कालेजों के बनने से प्रदेश में कोरोना सहित अन्‍य बीमारियों से निजात के लिए बेहतर चिकित्‍सा संस्‍थान हासिल हो जाएंगे। 
माना जा रहा है कि पीएम के जल्‍द ही वाराणसी आगमन को देखते हुए वाराणसी में सीएम का दौरा भी प्रस्‍तावित है। इस दौरान पूरी हो चुकी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्‍यास होने वाले परियोजनाओं की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर कोरोना संक्रमण और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया था कि प्रदेश में बनकर लगभग तैयार हो चुके नौ नए मेडिकल कालेजों का लोकार्पण इसी महीने प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

इसके साथ ही  मुख्यमंत्री ने इसके लिए तैयारियां शुरू करने की भी अनुमति दे दी। योगी का मानना है कि हर जिले में एक मेडिकल  कालेज जरूर होना चाहिए। इसी सोच के साथ सरकार ने नौ मेडिकल कालेजों का निर्माण कराया। वहीं एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इनके लिए 70 फीसद फैकल्टी का चयन भी हो चुका है। 450 से अधिक संकाय सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

Web Title: Prime Minister Modi will inaugurate 9 new medical colleges in Uttar Pradesh this month

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे