26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक का बीजेपी राजनीतिक फायदा उठाएगी। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी.एस. येदियुरप्पा का ताजा बयान इस बात का संकेत दे रहा है। बुधवार को चित्रदुर्ग में संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारत के अचानक किए गए हमले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर बनी है। इससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी। येदियुरप्पा ने कहा कि दिनों-दिन भाजपा के पक्ष में लहर बनती जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी कैंपों को बर्बाद करने के कल के कदम से देश में मोदी के समर्थन में लहर बनी है और इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आ सकता है।’’
बीएस येदियुरप्पा का के इस बयान ने विपक्ष के आक्रोश को बढ़ाने का काम किया है। विपक्षी दलों ने बुधवार को बैठक की और सत्ताधारी पार्टी नेताओं द्वारा जवानों के बलिदान का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया था।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने येदियुरप्पा के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, 'उन्हें बिल्कुल शर्म नहीं है। देश में तनाव है, हमारा पायलट पाकिस्तान की हिरासत में है, परिवार चिंतित है और बीजेपी सीट की गिनती कर रही है। राजनीतिक का ऐसा नीचा स्तर।'
सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी धूल भी नहीं थमी और बीजेपी राजनीतिक नफा-नुकसान जोड़ रही है। कोई देशभक्त सैनिकों की मौत पर राजनीतिक लाभ नहीं देख सकता, सिर्फ देशद्रोही कर सकता है। इस बारे में आरएसएस का क्या कहना है?'
एक सुर में हुआ था एयर स्ट्राइक का स्वागत
पाकिस्तान पर हुये हवाई हमलों की कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जद(एस) के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी और दूसरे दलों ने भूरि भूरि प्रशंसा की थी। कुमारस्वामी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय वायु सेना को मेरा सलाम। जय जवान, जय हिंद।’’ उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वरा ने भी देश के लिए अपना जीवन दांव पर लगाने वाले भारतीय वायु सेना के जवानों के प्रयासों की प्रशंसा की करते हुये ट्वीट किया, ‘‘जय हिंद।’’ लोकसभा में कांग्रेस के नेता मलिल्कार्जुन खड़गे ने भी भारत की कार्रवाई का स्वागत करते हुये कहा कि यह फैसला सरकार का नहीं बल्कि सैन्य बलों का है, जो ‘समय समय पर ऐसे फैसले’ करता रहा है। पूरे देश को उनका समर्थन करना चाहिये। खड़गे ने कहा कि सभी सरकारें इस तरह की कार्रवाई करती रही हैं और वैसा ही कदम अब भी उठाया गया है।