PNB घोटाला: नीरव मोदी से संबंध कंपनी को CM रमन सिंह के न्यौते का विरोध कर रहे कांग्रेस के 30 विधायक निलंबित
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: February 19, 2018 20:20 IST2018-02-19T20:20:13+5:302018-02-19T20:20:22+5:30
कांग्रेस विधायक पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले के आरोप नीरव मोदी से संबंध एक कंपनी को राज्य में निवेश के लिए निमंत्रण देने पर प्रदर्शन कर रहे थे।

PNB घोटाला: नीरव मोदी से संबंध कंपनी को CM रमन सिंह के न्यौते का विरोध कर रहे कांग्रेस के 30 विधायक निलंबित
छत्तीसगढ़ की विधानसभा से कांग्रेस के 30 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। वे मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेस विधायक पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले के आरोप नीरव मोदी से संबंध एक कंपनी को राज्य में निवेश के लिए निमंत्रण देने पर प्रदर्शन कर रहे थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मामले में कांग्रेस के विधायकों का निलंबन कर दिया गया है।
बीती 12 फरवरी से पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद से हीरा कारोबारी नीरव मोदी लगातार सुर्खियों में हैं। बैंक ने उन्हें मामले में मुख्य आरोपी बनाया है। पीएनबी के प्रबंध निदेशक (एमडी) सुनील मल्होत्रा के मुताबिक नीरव मोदी की कंपनियों को गलत तरह से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग जारी किए गए। 1799.3 करोड़ रुपये का एक फॉरेन लेटर ऑफ क्रेडिट भी जारी किया गया है। इसमें सोलर एक्सपोर्ट्स 2152.8 करोड़, स्टेलर डायमंड्स 2134.7 करोड़, डायमंड्स आर यूएस 2110.6 करोड़, गीतांजलि गेम्स 2144.3 करोड़, गिली इंडिया 566.6 करोड़ व नक्षत्र व चांदरी को 321.1 व 9.1 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
30 Congress MLAs suspended from Chhattisgarh Assembly after they raised protest over CM Raman Singh's invitation to Metals & Mining Corporation Rio Tinto for investment in the state, alleging that the corporation has connections with #NiravModi & is black listed in Madhya Pradesh
— ANI (@ANI) February 19, 2018
इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार छापेमारी कर रहे हैं। अब तक नीरव मोदी की करीब छह हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हो जाने के दावे भी किए जा रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से नीरव मोदी से संबंध कंपनी मेटल्स एंड माइनिंग कॉर्पोरेशन रियो टिंटो (Metals & Mining Corporation Rio Tinto) को निवेश के लिए आमंत्रण देने को लेकर कांग्रेसी विधायक लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। इसका खामियाजा उन्हें विधानसभा से निलंबन के रूप में भुगतना पड़ा है। जबकि मध्य प्रदेश में नीरव मोदी ब्लैक लिस्टेड है।