लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस ने पीएम पर बोला हमला, कहा- चिकित्सकर्मियों को PPE मिलने में विलंब के लिए जवाबदेही तय करें

By भाषा | Updated: April 3, 2020 19:52 IST

कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया, 'गरीबों और मजदूरों का चूल्हा जलता रहे, क्या यह जिम्मेदारी आपकी नहीं है? दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की ‘सामूहिक शक्ति’ के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार पांच अप्रैल को देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि देश के सभी वर्गों ने मोदी के संबोधन से जो उम्मीद लगा रखी थीं वो पूरी नहीं हुईं।चिकिस्ता जांच तेजी से नहीं हो रही है। 130 करोड़ के देश में अब तक सिर्फ 50 हजार जांच हुई हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन लोगों की जवाबदेही सुनिश्चित करें जिनके कारण कोरोना के खिलाफ लड़ रहे चिकित्सकर्मियों के लिए निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की उपलब्धता में 'विलंब' हुआ है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि देश के सभी वर्गों ने मोदी के संबोधन से जो उम्मीद लगा रखी थीं वो पूरी नहीं हुईं।

उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री जी, देश को उम्मीद थी कि आप चिकित्सकर्मियों के लिए पीपीई की उपलब्धता के बारे बताएंगे, आप बताएंगे कि किसानों, गरीबों और मजदूरों के खातों में 7500 रुपये डाले जाएंगे। मनरेगा के मजदूरों को उम्मीद थी कि आप उन्हें अग्रिम भुगतान की राशि देने की घोषणा करेंगे।' 

उन्होंने कहा, 'चिकिस्ता जांच तेजी से नहीं हो रही है। 130 करोड़ के देश में अब तक सिर्फ 50 हजार जांच हुई हैं।' खेड़ा ने सवाल किया, 'अपने कहा था कि ताली और थाली बजाओ, सबने बजाई। अब आप कह रहे हैं कि दीये, मोमबत्ती और टार्च जलाओ, वो भी जल दिया जाएगा। लेकिन यह बताइए कि जिन चिकित्सकर्मियों के लिए अपने ताली और थाली बजवाई थी उन्हें निजी सुरक्षा उपकरण क्यों नहीं मिल रहे हैं? इसकी जिम्मेदारी किसकी है?'

उन्होंने कहा, 'निजी सुरक्षा उपकरणों की खरीद में विलंब के लिए कौन जवाबदेह है? किसने मास्क और वेंटिलेटर के निर्यात पर रोक नहीं लगाई? इसकी जवाबदेही तय करिए।'

कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया, 'गरीबों और मजदूरों का चूल्हा जलता रहे, क्या यह जिम्मेदारी आपकी नहीं है? दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की ‘सामूहिक शक्ति’ के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार पांच अप्रैल को देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकांग्रेसनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा