कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्रमुख दिव्य स्पंदना (राम्या) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राम्या ने पीएम मोदी के कर्नाटक बेंगलुरु वाले रैली के भाषण में बोले गए 'TOP' वाली बात पर कटाक्ष किया है। रम्या ने कहा कि किसान पीएम मोदी की 'TOP' प्राथमिकता हैं, ऐसा इंसान तब ही बोलता है जब वह 'POT' में होता है। मोदी का यहां 'TOP' से मतलब T-टोमैटो (टमाटर), O-अनियन (प्याज) और P-पोटैटो (आलू) के तौर पर जिक्र किया था।
रम्या ने एनडीटीवी की एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि, 'क्या ऐसा तब होता है जब आप 'POT' (गांजे के नशे में होते हैं) पर होते हैं। रम्या के बोलने का सीधा-सीधा मतलब यही था कि पीएम मोदी ने ये सारी बातें गांजे के नशे में कही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरु में बीजेपी रैली को संबोधित किया। बेंगलुरु में यह रैली 90-दिवसीय नवनिर्माण यात्रा के समापन पर आयोजित की गई। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की जिंदगी को आसान बना रही है। बीजेपी ने कर्नाटक में येदुरप्पा को सीएम का उम्मीदवार घोषित किया है।