प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नये कार्यालय के उद्घाटन किया। इस मोके पर उन्होंने कहा, 'भारत में राजनीतिक दल बनाना मुश्किल काम नहीं है। भारत में हजारों पार्टियां बनीं, बिगड़ी। कुछ दल हैं जिनकी संसद में उपस्थिति है, उनके विचार हैं। समस्याओं को देखने का अपना नजरिया है। उन्हीं कारण भारत के लोकतंत्र का रंग सुहावना है। इनमें चुनाव भी आते हैं। सब लोग जनता के पास अपने अंदाज में जाते हैं।'उनके मुताबिक, 'आजादी के बाद राजनीतिक दलों की शुरुआत हुई। जनसंघ ने राष्ट्रवादी विचार का नेतृत्व किया। बीजेपी राष्ट्रभक्ति में रंगी हुई पार्टी है।आजादी के बाद से जनसंघ और बीजेपी ने आगे बढ़कर सभी लोगों के आंदोलनों का नेतृत्व किया है। हम अपने आदर्शों पर बने हुए हैं। हमारी पार्टी ने आजादी के बाद देश में 'राष्ट्र भक्ति' की भावना का नेतृत्व किया है।'
उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी के साथ वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गड़करी जैसे दिग्गज मौजूद रहे।
वीडियोः बीजेपी के नये कार्यालय उद्घाटन पर पीएम मोदी का भाषण
इससे पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'यह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण दिन है। सभी कार्यकर्ताओं ने एक सपना देखा था, अपने स्वामीत्व वाले कार्यालय का आज वह पूरा हो रहा है।' उन्होंने कहा भले यह कार्यक्रम छोटा दिख रहा हो, लेकिन यह बेहद हाईटेक कार्यालय है। इससे एक ही समय में भारत के सभी प्रमुख बीजेपी दफ्तरों से जुड़ा जा सकता है।
कैसा है बीजेपी का नया कार्यालय
बीजेपी के 6ए दीन दयान मार्ग, दिल्ली स्थित नये हेड ऑफिस को मुंबई की एक आर्किटेक्चर कंपनी ने डिजाइन किया है। इसमें कुल 3 इमारत हैं। इसमें बीजेपी ने खासतौर पर नये तरह के उपकरण लगवाए हैं। इससे स्थानीय नेताओं से सीधी बातचीत की जा सकती है। राज्यों के नेताओं से बातचीत के लिए नये उपकरण लगाए गए हैं, जिनकी मदद से कई जगहों के नेताओं से डिजिटल तौर पर एक साथ जुड़ा जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के आदेश को माना, BJP ने बदला दफ्तर
बीजेपी के इस नये दफ्तर में एक ट्रेनिंग हॉल और ऊपरी तल पर एक संग्राहलय भी बनाया गया है। इसमें पार्टी से जुड़ी कई बहुमूल्य चीजों को रखा जाएगा। फिलहाल इसमें पार्टी से संबंधित किताबें रखी गई हैं।