सुप्रीम कोर्ट के आदेश को माना, BJP बदल रही है हेड ऑफ‌िस, PM मोदी आज करेंगे नये दफ्तर का उद्घाटन

By खबरीलाल जनार्दन | Published: February 18, 2018 10:15 AM2018-02-18T10:15:50+5:302018-02-18T10:43:20+5:30

बीजेपी का ऐतिहासिक 11 अशोका रोड स्थित हेड ऑफ‌िस रविवार को बदल जाएगा। यहां होगा नया दफ्तर जानिए।

BJP new head office on 6a deen dayal marg delhi instead of 11 ashoka road | सुप्रीम कोर्ट के आदेश को माना, BJP बदल रही है हेड ऑफ‌िस, PM मोदी आज करेंगे नये दफ्तर का उद्घाटन

PM Narendra Modi to inaugurate BJP's New Headquarters

नई दिल्ली, 18 फरवरीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपना हेड ऑफिस बदल रही है। अब बीजेपी का हेड ऑफ‌िस 11 अशोका रोड, नई दिल्ली के बजाय 6ए दीन दयान मार्ग होगा। इसका उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मौके पर दिग्गज व सभी प्रमुख वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आदि मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि राजनैतिक पार्टियों को अपने दफ्तर दिल्ली के लुटियंस जोन से बाहर ले जाने चाहिए। इसी के बाबत बीजेपी ने तत्परता दिखाते हुए अपना ऐतिहासिक 11 अशोका रोड ऑफ‌िस को बदल रही है। अगस्त 2017 में 6ए दीन दयान मार्ग पर अमित शाह ने इसकी नीव का पहला पत्‍थर रखा था।



बीजेपी के नये दफ्तर में क्या-क्या है

बीजेपी के 6ए दीन दयान मार्ग, दिल्ली स्थित नये हेड ऑफ‌िस को मुंबई की एक आर्किटेक्चर कंपनी ने डिजाइन किया है। इसमें कुल 3 इमारत हैं। इसमें बीजेपी ने खासतौर पर नये तरह के उपकरण लगवाए हैं। इससे स्‍थानीय नेताओं से सीधी बातचीत की जा सकती है। राज्यों के नेताओं से बातचीत के लिए नये उपकरण लगाए गए हैं, जिनकी मदद से कई जगहों के नेताओं से डि‌जिटल तौर पर एक साथ जुड़ा जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः PNB Scam: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगा पीएम मोदी से जवाब

बीजेपी के इस नये दफ्तर में एक ट्रेनिंग हॉल और ऊपरी तल पर एक संग्राहलय भी बनाया गया है। इसमें पार्टी से जुड़ी कई बहुमूल्य चीजों को रखा जाएगा। फिलहाल इसमें पार्टी से संबंधित किताबें रखी गई हैं।

Web Title: BJP new head office on 6a deen dayal marg delhi instead of 11 ashoka road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे