लाइव न्यूज़ :

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तारः फंसा पेच, जानें क्या है भाजपा और जदयू का प्लान...

By एस पी सिन्हा | Updated: January 19, 2021 16:31 IST

बिहार में बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडलः 19 जनवरी शाम को नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे से शामिल होने वाले नए मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी. इसके बाद एक-दो दिनों के अंदर ही कैबिनेट विस्‍तार हो जाएगा.

Open in App
ठळक मुद्दे भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल नये मंत्रियों के नामों की सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप देंगे.तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी के बाद शाहनवाज हुसैन को आगे लाने से साफ है भाजपा इस दिशा में सोच रही है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री आवास से निकलते हुए कहा था कि मीडिया को जल्द ही कैबिनेट विस्तार के बारे में सूचना दे दी जाएगी.

पटनाः बिहार में बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार का समय तय होने के बावजूद टल गया. ऐसे में मंत्री बनने की आस लगाये भाजपा और जदयू के लोगों के उम्मीदों पर पानी फिर गया.

रविवार की देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात में कैबिनेट विस्तार पर सहमति बन गई थी. सहमति बनने के बाद ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री आवास से निकलते हुए कहा था कि मीडिया को जल्द ही कैबिनेट विस्तार के बारे में सूचना दे दी जाएगी.

नए मंत्रियों के नाम की सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप देगी

सोमवार को बिहार के सियासी गलियारे में यह खबर आने लगी कि मंगलवार को कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. इसके लिए राजभवन सूत्रों ने भी पुष्टि कर दी थी. लेकिन, देर रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि कैबिनेट विस्तार का वक्त अभी तय नहीं हुआ है. बुधवार को अपने कोटे के नए मंत्रियों के नाम की सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप देगी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. दोनों नेताओं की बिहार भाजपा के प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के साथ एक दौर की वार्ता हो चुकी है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल को दिल्ली रवाना होना पड़ा

भाजपा के अंदरूनी सूत्रों की माने तो भाजपा कोटे के मंत्रियों के नामों में पेंच फंसने के कारण कैबिनेट विस्तार मंगलवार को नहीं हो सका. कुछ नामों को लेकर पेंच ऐसा फंसा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल को दिल्ली रवाना होना पड़ा.

दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से डॉक्टर संजय जायसवाल मुलाकात करेंगे और इसी के बाद अंतिम तौर पर भाजपा मंत्रियों की लिस्ट फाइनल की जाएगी. संजय जायसवाल को जैसे ही केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से हरी झंडी मिलेगी नीतीश कैबिनेट के विस्तार का वक्त फाइनल हो जाएगा. 

सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर राजभवन को सूचना दी जाएगी

इसके बाद सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर राजभवन को सूचना दी जाएगी और उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में अधिकारिक तौर पर एलान होगा. आज अंतिम निर्णय के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ बिहार भाजपा के नेताओं की बैठक होनी है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ, बिहार भाजपा के प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय अंतिम रूप से नाम तय करेंगे.

ऐसे में कैबिनेट विस्तार को लेकर बिहार में दो दिन सियासी गहमागहमी रहेगी. नीतीश कैबिनेट के विस्तार को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो भाजपा में सामाजिक समीकरण और क्षेत्रीय समीकरण का ध्यान रखते हुए कुछ नामों पर आपत्ति हुई.

संजय जयसवाल आज ही दिल्ली से पटना वापस आ सकते हैं

जिसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार टालना पड़ा है. सूत्र बता रहे हैं कि संजय जयसवाल आज ही दिल्ली से पटना वापस आ सकते हैं. केंद्रीय नेतृत्व जैसे ही सूची को अंतिम तौर पर मंजूरी देगा वैसे ही कैबिनेट विस्तार के लिए कवायद शुरू हो जाएगी. इस बीच सरकार में पांच-पांच महकमों की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्रियों की धुकधुकी बढ़ गई है.

दोनों उप मुख्यमंत्री भी इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि उनके पास कौन-कौन विभाग रहेगा. भाजपा ही नहीं, जदयू के मंत्रियों की भी कमोबेश यही स्थिति है. वर्तमान में नीतीश कैबिनेट में कुल मंत्रियों की संख्या 13 है. शिक्षा मंत्री बनाए गए मेवालाल इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसे में अभी कैबिनेट में 23 मंत्रियों के शामिल होने की गुंजाइश बची है. चर्चा है कि भाजपा कोटे से 12 या 13 मंत्री और शामिल हो सकते हैं. हालांकि अंतिम रूप से अभी कुछ भी तय नहीं है.

टॅग्स :बिहारजेडीयूभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेपी नड्डासुशील कुमार मोदीनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा