पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष

By अनुराग आनंद | Updated: July 11, 2020 21:32 IST2020-07-11T20:26:07+5:302020-07-11T21:32:51+5:30

हार्दिक पटेल को तत्काल प्रभाव से गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Patidar leader Hardik Patel appointed as working president of Gujarat Congress | पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष

हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)

Highlightsपाटीदार नेता हार्दिक पटेल को इस साल की शुरुआत में अहमदाबाद पुलिस ने 3 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया था।अमित चावड़ा वर्तमान में गुजरात कांग्रेस राज्य इकाई के प्रमुख हैं।युवा नेता हार्दिक पटेल को मोरबी सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है।

गांधीनगर: कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने शनिवार को हार्दिक पटेल को पार्टी की गुजरात राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पटेल को तत्काल प्रभाव से गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

न्यूज 18 के मुताबिक, अमित चावड़ा वर्तमान में कांग्रेस राज्य इकाई के प्रमुख हैं। अब इस प्रमुख जिम्मेदारी को हार्दिक पटेल को देने के पीछे पार्टी की कोई बड़ी चाल हो सकती है। पाटीदार नेता को इस साल की शुरुआत में अहमदाबाद पुलिस ने तीन साल पुराने दंगे के मामले में गिरफ्तार किया था।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के नेताओं का मानना है कि कुछ समय बाद होने वाले उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने ये अहम फैसला लिया है। कांग्रेस पार्टी के आलाकमान को भरोसा है कि युवा नेता हार्दिक पटेल के नाम को आगे करने के बाद होने वाले उपचुनाव में लाभ मिलेगा। 

मोरबी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं हार्दिक पटेल-

मिल रही जानकारी के मुताबिक, युवा नेता हार्दिक पटेल को मोरबी सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवार के बीच इस सीट पर जोरदार टक्कर होने की संभावना है।

बता दें कि गुजरात में राज्‍यसभा की चार सीट पर गत माह हुए चुनाव से पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने विधानसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया था। इसी के चलते इन खाली सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। 

राज्य के इन विधानसभा सीटों पर होने हैं उप-चुनाव-

बता दें कि कांग्रेस के जिन 8 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दिया था, उन्हीं सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें कच्‍छ की अबडासा, सौराष्‍ट्र की गढडा, धारी, मोरबी, लींबडी, मध्‍य गुजरात की करजण, दक्षिण गुजरात की कपराडा व डांग पर चुनाव प्रस्‍तावित हैं।

भाजपा ने भी इस उपचुनाव के लिए पूरी ताकत लगा दी है। बीजेपी ने अपनी सरकार के मंत्रियों को एक एक सीट का प्रभारी नियुक्‍त जीत की जिम्‍मेदारी सौंपी है। 

कांग्रेस ने महेंद्र सिंह परमार को आणंद, आनंद चौधरी को सूरत और यासीन गज्जन को देवभूमि द्वारका की जिला कांग्रेस कमेटियों का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

Web Title: Patidar leader Hardik Patel appointed as working president of Gujarat Congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे