शीतकालीन सत्र LIVE: 'पीएम की माफी' पर हंगामा जारी, जानें आज की कार्यवाही का पूरा लेखा-जोखा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 19, 2017 12:13 PM2017-12-19T12:13:23+5:302017-12-19T15:14:15+5:30

सोमवार को संसद के दोनों की ही सदनोंं में हिमाचल और गुजरात चुनाव के नतीजों का असर देखने को मिला

Parliament winter session day-3 LIVE news updates in Hindi | शीतकालीन सत्र LIVE: 'पीएम की माफी' पर हंगामा जारी, जानें आज की कार्यवाही का पूरा लेखा-जोखा

शीतकालीन सत्र LIVE: 'पीएम की माफी' पर हंगामा जारी, जानें आज की कार्यवाही का पूरा लेखा-जोखा

संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई शुरू हो गई है। सोमवार को कांग्रेस के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। हंगामे के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अनुपूरक अनुदान मांगे पेश की। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राष्ट्रीय अध्याक शिक्षा परिषद अधिनियम, श्रम मंत्री संतोष कुमार ने उपदान संदाय (संशोधन) विधेयक, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दंत चिकत्सा (संशोधन) विधेयक और वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भारतीय वन (संशोधन) विधेयक पेश किया। हालांकि सोमवार को संसद के दोनों ही सदनों में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों के रुझान का असर देखने को मिला। संसद का शीतकालीन सत्र 5 जनवरी तक चलेगा।

जानें शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की सभी हलचलः-

3:00 PM- हम पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के अंदर लाने का समर्थन करते हैं। हमें बस राज्यों की सहमति चाहिए: वित्त मंत्री अरुण जेटली

1:30 PM- अब जब बीजेपी 19 राज्यों और केंद्र में सत्ता में है तो पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के अंदर लाने में क्या परेशानी हो रही है: पी. चिदंबरम

12:45 PM- उच्च सदन में आज प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आरोप प्रत्यारोप लगते रहते हैं। लेकिन कुछ आरोप घातक हो सकते हैं।

12:20 PM- तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने 'FRDI' बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रही है।

12: 15 PM- राज्यसभा में आपराधिक नेताओं का मुद्दा उठाया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि ऐसे मामलों के लिए विशेष कोर्ट बनाए जाने चाहिए ताकि जल्दी निपटारा किया जा सके।



 

12:00 PM: लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा है कि चुनाव खत्म हो चुके हैं। राजनीति से सदन का नुकसान नहीं होना चाहिए।

11:00 AM: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन का आगाज हुआ।

Web Title: Parliament winter session day-3 LIVE news updates in Hindi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे