BJP के 'कांग्रेसमुक्त' पर चिदंबरम का पलटवार, कहा -अगर 'मुक्तभारत' होना है तो वह 'बीजेपीमुक्त' होगा

By स्वाति सिंह | Updated: July 29, 2018 01:37 IST2018-07-29T01:36:37+5:302018-07-29T01:37:28+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से 'बीजेपी के कांग्रेसमुक्त दुष्प्रचार' के झांसे में नहीं आने आह्वान किया

P Chidambaram's reversal of BJP's 'Congress mukt' says, if at all, there will be BJP-Mukt Bharat | BJP के 'कांग्रेसमुक्त' पर चिदंबरम का पलटवार, कहा -अगर 'मुक्तभारत' होना है तो वह 'बीजेपीमुक्त' होगा

BJP के 'कांग्रेसमुक्त' पर चिदंबरम का पलटवार, कहा -अगर 'मुक्तभारत' होना है तो वह 'बीजेपीमुक्त' होगा

बेंगलुरु, 29  जुलाई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि 'कहा कि अगर किसी प्रकार का 'मुक्तभारत' होना है तो वह 'बीजेपीमुक्त' होगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से 'बीजेपी के कांग्रेसमुक्त दुष्प्रचार' के झांसे में नहीं आने आह्वान किया

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में जब कांग्रेस को अजेय राजनीतिक दल समझा जाता था तब से अबतक काफी चीजें बदल चुकी हैं, ऐसे में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरुरत है क्योंकि चुनाव अब उस स्तर पर लड़े जाते हैं। उन्होंने कहा, 'एक समय था जब कांग्रेस को बस इतना करना होता था कि वह जवाहरलाल नेहरु या इंदिरा गांधी का नाम ले लेते थे और लाखों लोग मतदान केंद्र पर पहुंच जाते थे एवं पार्टी के पक्ष में वोट डालते थे।'

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्रः रायगढ़ बस हादसे में 30 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

उन्होंने कहा, 'अब मतदानकेंद्र वार चुनाव हो गया है, इसलिए हमें हर मतदान केंद्र पर मौजूद रहना होगा....हर बूथ पर हमारी पर्याप्त संख्या होनी चाहिए। अब जो मायने रखता है कि वह है जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की संख्या।' चिदम्बरम ने यहां ‘शक्ति परियोजना’ के शुभारंभ के बाद कहा, 'आज ज्यादा राजनीतिक दल महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने के लिए सामने आ गये हैं तथा अधिक क्षेत्रीय दल सामने आ गये हैं। लेकिन बस दो ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं जिनकी राष्ट्रीय मौजूदगी है एक कांग्रेस और दूसरा बीजेपी।'

उन्होंने कहा, 'बीजेपी को हमें बेवकूफ नहीं बनाने दें। बीजेपी के दुष्प्रचार के झांसे में नहीं आएं कि उसने कांग्रेस मुक्त भारत बना दिया है। ऐसा नहीं होने जा रहा है । यदि किसी तरह का मुक्त भारत होना है तो वह बीजेपी मुक्त भारत होगा, यह कभी कांग्रेस मुक्त भारत नहीं होगा।’’
(भाषा इनपुट के साथ )

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: P Chidambaram's reversal of BJP's 'Congress mukt' says, if at all, there will be BJP-Mukt Bharat

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे