उपचुनाव में बीजेपी की हार से विपक्षी दलों में ऑक्सीजन का संचार, जानें किसने क्या कहा?

By भारती द्विवेदी | Published: March 14, 2018 05:29 PM2018-03-14T17:29:39+5:302018-03-14T17:29:39+5:30

फूलपुर और गोरखपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है। उसके बावजूद राहुल गांधी बीजेपी की हार से खुश दिखाई दिए।

Opposition parties sigh relief after the loss of bjp in bypolls | उपचुनाव में बीजेपी की हार से विपक्षी दलों में ऑक्सीजन का संचार, जानें किसने क्या कहा?

उपचुनाव में बीजेपी की हार से विपक्षी दलों में ऑक्सीजन का संचार, जानें किसने क्या कहा?

नई दिल्ली, 14 मार्च: यूपी-बिहार में विधानसभा और लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। गोरखपुर, फूलपुर में सपा प्रत्याशी जीत चुके हैं। वहीं बिहार के अररिया लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम 55 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीट में से एक राजद जीत चुकी है। पांच सीटों में भाजपा के हाथ सिर्फ एक सीट लगी है। भभुआ से भाजपा प्रत्याशी रिंकी पांडेय जीती हैं। अब जबकि भाजपा हार चुकी है तो ट्विटर पर नेताओं ने अपनी-अपनी राय जाहिर की है। 

लोकसभा उपचुनावः जानिए कौन हैं नागेंद्र पटेल, जिन्होंने लगभग छीन ली BJP से फूलपुर की सीट! 

लोकसभा उपचुनावः योगी आदित्यनाथ के गढ़ की सीट पर प्रवीण निषाद ने किया कब्जा, जानिए कौन हैं ये? 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है- 'आज के उपचुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई। नतीजों से स्पष्ट है कि मतदाताओं में भाजपा के प्रति बहुत क्रोध है और वो गैर भाजपाई उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे। जिसके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा हो। कांग्रेस यूपी में नवनिर्माण के लिए तत्पर है, ये रातों-रात नहीं होगा।'


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपचुनाव में राजद और सपा को मिली जीत पर बधाई देते हुए लिखा है- 'अखिलेश और मायावती जी को जीत के लिए बधाई।'

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने ेलालू प्रसाद यादव को टैग करते हुए लिखा है- 'अररिया और जहानाबाद सीट जीतने के लिए बधाई।'





 राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है-'धन्यवाद दीदी हम साथ लड़ रहे हैं। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।'


बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने जीत पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- 'जो लोग कहते हैं लालू जी खत्म हो गए हैं। आज हम उनको कह सकते हैं कि लालू जी एक विचाराधारा का नाम है। बिहार की जनता को इससे जीत के लिए धन्यवाद देता हूं और साथ ही मांझी को भी धन्यवाद देता हूं।'

साथ ही तेजस्वी ने ट्वीट करके लिखा है- 'राष्ट्रीय जनता दल के प्रति अटूट प्रेम, अखंड विश्वास और अपार जनसमर्थन के लिए आप सभी का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं बिहार के न्यायप्रिय लोगों ने हमेशा जन भावनाओं को ऊपर रखा है। यह जीत हम बिहार की महान जनता को समर्पित करते है।'


गोरखपुरः सपा ने लगाए मतगणना में धांधली के आरोप, चुनाव आयोग ने डीएम से मांगी रिपोर्ट

उपचुनाव नतीजों पर सोशल मीडिया में चुटकी, योगी जी देशभर में प्रचार करते रहे और अपनी ही सीट गंवा बैठे

वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने कहा है कि भाजपा को लोगों के लिए काम करने पर ध्यान देना चाहिए ना किना कि दिखावा करने वाला काम करना चाहिए। एक यही तरीका है जो इन्हें बचा सकती है, वरना 2019 में और बुरी हार का सामना करना पड़ेगा।


फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नागेंद्र सिंह पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल को 59,613 वोट से हरा दिया है। वहीं गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को 45,456 वोट से हराया है।

Web Title: Opposition parties sigh relief after the loss of bjp in bypolls

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे