गोरखपुरः सपा ने लगाए मतगणना में धांधली के आरोप, चुनाव आयोग ने डीएम से मांगी रिपोर्ट

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 14, 2018 12:55 PM2018-03-14T12:55:00+5:302018-03-14T12:55:00+5:30

गोरखपुर में करीब 2 घंटे तक मतगणना के आंकड़े जारी नहीं किए गए। सपा ने राज्य निर्वाचन अधिकारी से दर्ज की थी शिकायत।

Gorakhpur Bypoll Results conflict: SP alleged administration is working towards BJP | गोरखपुरः सपा ने लगाए मतगणना में धांधली के आरोप, चुनाव आयोग ने डीएम से मांगी रिपोर्ट

गोरखपुरः सपा ने लगाए मतगणना में धांधली के आरोप, चुनाव आयोग ने डीएम से मांगी रिपोर्ट

गोरखपुर, 14 मार्च: उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। फूलपुर सीट से सपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल और गोरखपुर सीट से सपा के प्रवीण निषाद बढ़त बनाए हुए हैं। सुबह करीब 11 बजे गोरखपुर के मतगणना स्थल पर अफरा-तफरी की स्थित पैदा हो गई। एक ओर जहां फूलपुर लोकसभा में 8 राउंड की मतगणना के आंकड़े जारी कर दिए गए थे वहीं गोरखपुर में सिर्फ एक राउंड के आंकड़े जारी हुए थे। समाजवादी पार्टी नेता नरेश उत्तम पटेल ने मतगणना में धांधली के आरोप लगाए हैं। चुनाव आयोग ने चिट्ठी का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने गोरखपुर जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

पढ़ें मतगणना की पल-पल की अपडेट- बीजेपी को बड़ा झटका, दोनों ही सीटों पर सपा आगे

उन्होंने राज्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखकर प्रशासन से पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'आज गोरखपुर में उपचुनाव की मतगणना हो रही है। जिला प्रशासन भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के दबाव में भाजपा प्रत्याशी को जितानें में जुट गई है। मतगणना में भारी धांधली की जा रही है जिसपर तत्काल नियंत्रण कराकर सही मतगणना कराई जाए। अथवा इस प्रकार जोर जबरदस्ती से भाजपा सरकार अपने प्रत्याशी को जिता देगी। इस प्रकार निर्वाचन आयोग से जनता का विश्वास उठ जाएगा।' समाजवादी पार्टी के आरोपों पर जिलाधिकारी का कहना है कि मतगणना सुस्त हो रही थी। इसी वजह से आंकड़े जारी करने में देरी हुई।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नागेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं। बीते 11 मार्च को हुए उपचुनाव में गोरखपुर सीट पर कुल 43 फीसदी और फूलपुर लोकसभा सीट पर 38 फीसदी मतदान हुए थे। इन दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सीट व प्रतिष्ठा बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है। जबकि 25 साल बाद साथ आई समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बीजेपी को रोकने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।
 (यह भी पढ़ेंः- यूपी उप-चुनाव 2018: योगी आदित्यनाथ ने किया जीत का दावा, अखिलेश यादव बोले इतिहास बदलने का मौका)

Web Title: Gorakhpur Bypoll Results conflict: SP alleged administration is working towards BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे