तेजस्वी यादव ने कहा- क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों को खाने के लिए मात्र 'सूखा चूरा, नमक और मिर्च' दिया जा रहा है, शर्म करो, ये इंसान हैं पशु नहीं

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 17, 2020 11:21 IST2020-05-17T11:21:20+5:302020-05-17T11:21:20+5:30

बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर एक 1178 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 453 हो गई है। राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है।

only chura, namak and mirchi' are being given to the workers in quarantine center to eat says Tejashwi Yadav | तेजस्वी यादव ने कहा- क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों को खाने के लिए मात्र 'सूखा चूरा, नमक और मिर्च' दिया जा रहा है, शर्म करो, ये इंसान हैं पशु नहीं

तेजस्वी यादव ने क्वारंटाइन सेंटर पर खाने को लेकर सवाल खड़े किए। (फाइल फोटो)

Highlightsतेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है।तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि मजदूरों को क्वारंटाइन सेंट्रर में मात्र 'सूखा चूरा, नमक और मिर्च' दिया जा रहा है। 

पटना: देश में लगे लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। बिहार में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि अप्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंट्रर में मात्र 'सूखा चूरा, नमक और मिर्च' दिया जा रहा है। 

तजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'सहरसा के क्वारंटाइन सेंटर में अप्रवासी श्रमिकों को खाने के लिए मात्र 'सूखा चूरा, नमक और मिर्च' दिया जा रहा है। शर्म करो, ये गरीब मजदूर भी इंसान हैं पशु नहीं। 15 वर्षों में 55 घोटाले कर पूर्णत: बिहार को चूसने वाली नीतीश-भाजपा सरकार बिहार के लिए खुद सबसे बड़ी विपदा बन चुकी है।'

आपको बता दें, बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर एक 1178 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 453 हो गई है। राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है।


बिहार में इस महीने के शुरू से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं खास तौर पर विशेष ट्रेनों और अन्य माध्यमों के जरिये राज्य में प्रवासियों के बड़ी संख्या में लौटने के बाद। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक चार मई के बाद प्रदेश में लौटे प्रवासियों में से 427 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। 

इनमें से अधिकतर दिल्ली (112), गुजरात (106), महाराष्ट्र (97) से आए हैं। राज्य में 'श्रमिक विशेष' ट्रेनों से अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब तीन लाख प्रवासी लौट चुके हैं जबकि बसों, ट्रकों, साइकिलों और पैदल आने वाले कुल प्रवासियों का आंकड़ा 10 लाख के करीब होने का अनुमान है।

राज्य में अब तक कुल 44,398 नमूनों की जांच की जा चुकी है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिये जांच की संख्या को बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। अभी पटना में चार जगहों और मुजफ्फरपुर, दरभंगा व भागलपुर में एक-एक जगह नमूनों की जांच की व्यवस्था है। 
 

Web Title: only chura, namak and mirchi' are being given to the workers in quarantine center to eat says Tejashwi Yadav

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे