तेजस्वी यादव ने कहा- क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों को खाने के लिए मात्र 'सूखा चूरा, नमक और मिर्च' दिया जा रहा है, शर्म करो, ये इंसान हैं पशु नहीं
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 17, 2020 11:21 IST2020-05-17T11:21:20+5:302020-05-17T11:21:20+5:30
बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर एक 1178 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 453 हो गई है। राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है।

तेजस्वी यादव ने क्वारंटाइन सेंटर पर खाने को लेकर सवाल खड़े किए। (फाइल फोटो)
पटना: देश में लगे लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। बिहार में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि अप्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंट्रर में मात्र 'सूखा चूरा, नमक और मिर्च' दिया जा रहा है।
तजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'सहरसा के क्वारंटाइन सेंटर में अप्रवासी श्रमिकों को खाने के लिए मात्र 'सूखा चूरा, नमक और मिर्च' दिया जा रहा है। शर्म करो, ये गरीब मजदूर भी इंसान हैं पशु नहीं। 15 वर्षों में 55 घोटाले कर पूर्णत: बिहार को चूसने वाली नीतीश-भाजपा सरकार बिहार के लिए खुद सबसे बड़ी विपदा बन चुकी है।'
आपको बता दें, बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर एक 1178 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 453 हो गई है। राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है।
सहरसा के क्वारंटाइन सेंटर में अप्रवासी श्रमिकों को खाने के लिए मात्र “सूखा चूरा, नमक और मिर्च” दिया जा रहा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 17, 2020
शर्म करो, ये ग़रीब मज़दूर भी इंसान है पशु नहीं।
15 वर्षों में 55 घोटाले कर पूर्णत: बिहार को चूसने वाली नीतीश-भाजपा सरकार बिहार के लिए ख़ुद सबसे बड़ी विपदा बन चुकी है। pic.twitter.com/cMIPQCM1f4
बिहार में इस महीने के शुरू से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं खास तौर पर विशेष ट्रेनों और अन्य माध्यमों के जरिये राज्य में प्रवासियों के बड़ी संख्या में लौटने के बाद। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक चार मई के बाद प्रदेश में लौटे प्रवासियों में से 427 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
इनमें से अधिकतर दिल्ली (112), गुजरात (106), महाराष्ट्र (97) से आए हैं। राज्य में 'श्रमिक विशेष' ट्रेनों से अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब तीन लाख प्रवासी लौट चुके हैं जबकि बसों, ट्रकों, साइकिलों और पैदल आने वाले कुल प्रवासियों का आंकड़ा 10 लाख के करीब होने का अनुमान है।
राज्य में अब तक कुल 44,398 नमूनों की जांच की जा चुकी है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिये जांच की संख्या को बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। अभी पटना में चार जगहों और मुजफ्फरपुर, दरभंगा व भागलपुर में एक-एक जगह नमूनों की जांच की व्यवस्था है।