नई दिल्ली: राजस्थान में चल रहे सियासी संकट को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट किया है। उमर अब्दुल्ला ने अपनी बहन के पति सचिन पायलट को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उमर अब्दुल्ला ने सोमवार शाम (20 जुलाई) को ट्वीट कर कहा कि वह झूठे और घटिया आरोप सुनकर तंग हो गए हैं। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा, ''मैं झूठा और घटिया आरोप सुनकर तंग हो गया हूं कि राजस्थान में सचिन पायलट जो कुछ भी कर रहे हैं उसका किसी तरह से फारूक अब्दुल्ला या उनकी रिहाई से लेना देना है। अब बस बहुत हो गया है। भूपेश बघेल मेरे वकीलों का सामना करने के लिए तैयार रहिए।''
उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरेजवाला को भी टैग किया है। छत्तीसगढ़ राज्य के सीएम भूपेश बघेल के आरोपों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से अधिकारिक ट्वीट भी किया गया है।
हालांकि उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि यह आरोप नहीं बस एक सवाल था और वह ऐसे सवाल करते रहेंगे। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए उमर अब्दुल्ला ने लिखा है, अब आप सिर्फ मेरे वकील को ही जवाब दीजिएगा।
सचिन पायलट की शादी उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला के साथ शादी हुई है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में हुए इसके विरोध के बीच उमर और उनके पिता फारुक अब्दुल्ला को नजरबंद किया गया था। जिसके बाद इन्हें साल 2020 के शुरुआत में रिहा किया गया है।
कांग्रेस पार्टी और सचिन पायलट के बीच की नाराजगी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट को राजस्थान के उप मु्ख्यमंत्री और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार (20 जुलाई) को सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा, ''सचिन पायलट बीजेपी के समर्थन से पिछले छह महीनों से साजिश रच रहे थे। किसी ने भी मुझ पर विश्वास नहीं किया जब मैं कहता था कि सरकार को गिराने की साजिश चल रही है किसी को नहीं पता था कि इस तरह के निर्दोष चेहरे वाला शख्स ऐसा करेगा। मैं यहां सब्जी बेचने वाला नहीं हूं, मैं CM, राजस्थान का CM हूं।''