लाइव न्यूज़ :

PM बनने के लिए ममता का इस्तेमाल कर लोगों को बांट रही हैं: BJP नेता

By भाषा | Updated: August 4, 2018 19:54 IST

बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘वह (बनर्जी) एनआरसी के विरोध में समर्थन मांगने के लिए दिल्ली गई थीं, लेकिन किसी भी राजनीतिक दलों ने इस पर उनका समर्थन नहीं किया।

Open in App

कोलकाता, 4 अगस्त: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर उन्होंने अपना रुख बदल लिया और लोगों को बांटने के लिए एनआरसी का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही हैं, जिससे कि वह प्रधानमंत्री बनने का अपना सपना पूरा कर सकें।’’ 

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख पर एनआरसी को लेकर वोट-बैंक की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। गौरतलब है कि 30 जुलाई को असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का अंतिम मसौदा जारी किया गया था। इस मसौदे में करीब 40 लाख लोगों का नाम नहीं है, जिन्हें अवैध प्रवासी माना जा रहा है। इस मुद्दे पर देश भर में सियासत तेज हो गई है।

बीजेपी महासचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'यह शर्मनाक है कि एक मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए लोगों को बांटने की कोशिश कर रही हैं।' संसद में 2005 की घटना का जिक्र करते हुये विजयवर्गीय ने कहा कि उस समय तृणमूल सांसद रहीं ममता बनर्जी ने बांग्लादेश से आने वाले अवैध प्रवासियों पर अपना रुख बदल लिया।

उन्होंने कहा कि चार अगस्त, 2005 को पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशियों के अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर बात करने की अनुमति नहीं मिलने पर ममता बनर्जी ने स्पीकर के मंच पर कागज फेंक दिया था और लोकसभा में काफी शोर-गुल मचाया था। विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘हमें आश्चर्य है कि अचानक क्या हुआ कि टीएमसी ने 13 वर्षों के भीतर अपना रुख बदल लिया। टीएमसी को इसका जवाब देना चाहिए। यह सब वोट-बैंक की राजनीति के लिए किया गया है।’’ 

बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘वह (बनर्जी) एनआरसी के विरोध में समर्थन मांगने के लिए दिल्ली गई थीं, लेकिन किसी भी राजनीतिक दलों ने इस पर उनका समर्थन नहीं किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह महज एनआरसी का एक मसौदा है, लेकिन वह देश की जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही हैं।’’

टॅग्स :पश्चिम बंगालममता बनर्जीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

राजनीति अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण