कांग्रेस में बिना पैसे के कुछ भी काम नहीं होता है, तंवर ने ऐसे आरोप लगाए हैं, मैं कहूंगा कि कांग्रेस बेनकाब हो गई हैः खट्टर

By भाषा | Published: October 5, 2019 07:15 PM2019-10-05T19:15:32+5:302019-10-05T19:15:32+5:30

तंवर ने शनिवार को ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। खट्टर ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि टिकट आवंटन में तंवर के आरोपों ने पार्टी को बेनकाब कर दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ उन लोगों को भाजपा में शामिल किया जाएगा जिनका ‘अतीत साफ-सुथरा’ हो और उन पर कोई ‘धब्बा’ नहीं हो।

Nothing works in Congress without money, Tanwar has made such allegations, I would say that Congress has been exposed: Khattar | कांग्रेस में बिना पैसे के कुछ भी काम नहीं होता है, तंवर ने ऐसे आरोप लगाए हैं, मैं कहूंगा कि कांग्रेस बेनकाब हो गई हैः खट्टर

खट्टर ने कहा, ‘‘(कांग्रेस में) पहले भी यह होता रहा है। अब लोग और नेता समझ गए हैं कि उन्हें ऐसी पार्टी में नहीं रहना चाहिए।

Highlightsखट्टर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ हम उन्हें (तंवर) को (भाजपा में) प्रवेश नहीं देंगे।’’ खट्टर ने कहा, ‘‘अगर भाजपा ने उन्हें (तंवर) को आमंत्रित किया होता तो, वह अब तक पार्टी में आ गए होते।’’

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा में शामिल करने की किसी भी संभावना से शनिवार को इनकार कर दिया।

तंवर ने शनिवार को ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। खट्टर ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि टिकट आवंटन में तंवर के आरोपों ने पार्टी को बेनकाब कर दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ उन लोगों को भाजपा में शामिल किया जाएगा जिनका ‘अतीत साफ-सुथरा’ हो और उन पर कोई ‘धब्बा’ नहीं हो।

खट्टर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ हम उन्हें (तंवर) को (भाजपा में) प्रवेश नहीं देंगे।’’ भाजपा द्वारा उन्हें पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण मिलने की तंवर की कथित टिप्पणी के बारे में किए गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। खट्टर ने कहा, ‘‘अगर भाजपा ने उन्हें (तंवर) को आमंत्रित किया होता तो, वह अब तक पार्टी में आ गए होते।’’

गौरतलब है कि तंवर ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इससे 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सबसे पुरानी पार्टी को झटका लगा है। पूर्व सांसद ने ट्विटर पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया और कांग्रेस प्रमुख सोनिया के नाम लिखे चार पन्नों वाले त्याग पत्र सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर दिया।

खट्टर ने दावा किया, ‘‘कांग्रेस में बिना पैसे के कुछ भी काम नहीं होता है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (तंवर) ने ऐसे आरोप लगाए हैं। मैं कहूंगा कि कांग्रेस बेनकाब हो गई है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस में टिकट बंटवारे में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

खट्टर ने कहा, ‘‘(कांग्रेस में) पहले भी यह होता रहा है। अब लोग और नेता समझ गए हैं कि उन्हें ऐसी पार्टी में नहीं रहना चाहिए। उनके बहुत सारे लोग हमसे संपर्क कर रहे हैं और हम कह रहे हैं कि हम सिर्फ उन्हें लेंगे जिनका अतीत साफ हो और जिनपर कोई आरोप नहीं हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच ‘विश्वास नहीं’ है और इसी वजह से पार्टी इतनी बुरी हालत में है।’’ तंवर ने कुछ दिन पहले ही अपने समर्थकों के साथ टिकट बंटवारे में अनियमितता को लेकर दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। उन्होंने तब पार्टी की सभी चुनाव समितियों से इस्तीफा दे दिया था। 

Web Title: Nothing works in Congress without money, Tanwar has made such allegations, I would say that Congress has been exposed: Khattar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे