बीजेपी विधायक की विवादित टिप्पणी, कहा- मुस्लिम विक्रेताओं से नहीं खरीदनी चाहिए सब्जियां

By रामदीप मिश्रा | Published: April 28, 2020 08:23 AM2020-04-28T08:23:46+5:302020-04-28T08:23:46+5:30

बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने कहा, 'एक बात का ध्यान रखें, मैं सभी से खुलकर कह रहा हूं, किसी को भी मुसलमानों से सब्जियां नहीं खरीदनी चाहिए।' जब तिवारी से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह बरहज नगर पालिका के कार्यालय का दौरा किया था, जहां कई सरकारी अधिकारी मौजूद थे।

No one should buy vegetables from Muslims says UP BJP MLA Suresh Tiwari | बीजेपी विधायक की विवादित टिप्पणी, कहा- मुस्लिम विक्रेताओं से नहीं खरीदनी चाहिए सब्जियां

बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी विधायक ने मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जियां नहीं खरीदने के लिए कहा है।सुरेश तिवारी ने कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लोगों से कही है।

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जियां नहीं खरीदने के लिए कहा है। यह बात बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लोगों से कही है। जिले के बरहज निर्वाचन क्षेत्र के विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरेश तिवारी ने कहा, 'एक बात का ध्यान रखें, मैं सभी से खुलकर कह रहा हूं, किसी को भी मुसलमानों से सब्जियां नहीं खरीदनी चाहिए।' जब तिवारी से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह बरहज नगर पालिका के कार्यालय का दौरा किया था, जहां कई सरकारी अधिकारी मौजूद थे।

उन्होंने कहा, 'ऐसी शिकायतें सुनने में आई थीं कि कोरोनो वायरस फैलाने के प्रयास से एक समुदाय के लोग लार से सब्जियों को दूषित करने के बाद बेच रहे हैं, मैंने लोगों को सलाह दी कि वे उनसे सब्जियां न खरीदें... स्थिति सामान्य होने के बाद फिर तय करें कि उन्हें क्या करना चाहिए?'

विधायक सुरेश तिवारी ने दावा किया कि उन्होंने केवल अपनी राय दी थी और लोगों को यह तय करना था कि क्या वे इसका पालन करना चाहते हैं। तिवारी ने पिछले महीने दिल्ली में तबलीगी जमात का हवाला देते हुए कहा कि हर कोई यह देख सकता है कि जमात के सदस्यों ने देश में क्या किया है।

प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले पर संज्ञान लेगी और तिवारी से इस बारे में सवाल करेगी कि उन्होंने किस परिस्थिति में टिप्पणी की है।

Web Title: No one should buy vegetables from Muslims says UP BJP MLA Suresh Tiwari

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे