नई दिल्ली, 20 जुलाईः लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया जिस पर चर्चा शुरू हो चुकी है। चर्चा की शुरुआत में ही विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने समय की कमी को लेकर सवाल उठाए। उनका कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष को मुद्दे उठाने हैं इसलिए उन्हें ज्यादा समय मिलना चाहिए। खडगे ने कहा, 'पूरा देश सदन में हमें आज सुन रहा है। ये एक जरूरी मोशन है जिसपर समय सीमा नहीं होनी चाहिए। इससे पहले दो-दो दिन तक बहस चली है। ऐसा पहली बार हो रहा है।'
विपक्ष के सवाल पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संस्कृत का श्लोक पढ़कर जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'सिर्फ भगवान ही कह सकता है कि आदि मी अनंत मी। हमें एक समय सीमा तय करनी होगी।' उन्होंने कहा कि डिबेट को अनंत काल तक नहीं चलने दिया जा सकता। कोई तो समय सीमा तय करनी होगी। बाकी आप लोग बोलते वक्त ज्यादा समय चुरा लेते हैं। इसे देख लिया जाएगा। ये चर्चा का विषय नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- No-Confidence Motion LIVE: लोकसभा में मौजूद नहीं रहेगी शिवसेना, अविश्वास प्रस्ताव पर BJD ने किया चर्चा से पहले वॉकआउट
अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) लोकसभा में चर्चा की शुरुआत करेगी। लोकसभा अध्यक्ष ने टीडीपी को बोलने के लिए 13 मिनट का समय दिया है। पार्टी की ओर से जयदेव भल्ला पहले वक्ता रहे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने वादे से मुकर गई। उन्हें आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए। वहीं अन्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक को 29 मिनट, तृणमूल कांग्रेस को 27 मिनट, बीजू जनता दल (बीजद) को 15 मिनट, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को 9 मिनट का समय दिया गया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को 38 मिनट का समय और बीजेपी को 3 घंटे 33 मिनट का समय दिया गया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!