Nizamuddin Markaz: सीएम ममता ने कहा- तबलीगी जमात पर राजनीति न हो, धर्म या जाति देख कर हमला नहीं करती महामारी

By भाषा | Updated: April 8, 2020 19:14 IST2020-04-08T19:13:43+5:302020-04-08T19:14:05+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर सांप्रदायिक राजनीति करने वालों को कड़ी लताड़ लगाते हुए राष्ट्रीय आपदा के समय इससे बचने की नसीहत दी। 

Nizamuddin Markaz CM Mamta said Tabligi Jamaat politics epidemic attack religion caste | Nizamuddin Markaz: सीएम ममता ने कहा- तबलीगी जमात पर राजनीति न हो, धर्म या जाति देख कर हमला नहीं करती महामारी

मैं प्रधानमंत्री से बात करूंगी, मैं अपनी राय रखूंगी। इससे पहले मैं इस बारे में कोई बात नहीं करूंगी। (file photo)

Highlightsनिजामुद्दीन मरकज को लेकर सांप्रदायिक राजनीति करने वालों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साधा निशाना।ममता ने कहा कि उनकी सरकार ने तबलीगी जमात के करीब 200 सदस्यों को पृथकवास में भेज दिया है, जिनमें 108 विदेशी हैं।

कोलकाताःदक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर सांप्रदायिक राजनीति करने वालों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आडे हाथों लिया और राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में इससे परहेज करने का आग्रह किया।

दिल्ली सरकार द्वारा 200 से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक लगाने के आदेश के बाद 13 से 15 मार्च के बीच देश-विदेश के हजारों लोगों ने इस धार्मिक जलसे में हिस्सा लिया था। इसमें शामिल होने वाले विभिन्न लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे और उनमें से कई अन्य की मौत हो गयी थी।

पिछले महीने आयोजित इस जलसे को नहीं रोके जाने पर सवाल उठाते हुए ममता ने कहा कि इसे उस वक्त रोका क्यों नहीं गया। अब कई बातें कही जा रही है। यह ठीक नहीं है। हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि लाकडाउन की घोषणा से कुछ ही दिन पहले दिल्ली में दंगे हुए थे। यह सांप्रदायिक राजनीति का समय नहीं है।

उन्होंने कहा‘‘ हम यह देख रहे हैं कि निजामुद्दीन मरकज पर कुछ लोग सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। कोई बीमारी अथवा महामारी आप पर आपके धर्म अथवा आपकी जाति को देख कर हमला नहीं करती है।

मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वे संकट को सांप्रदायिक नहीं बनायें।’’ ममता ने कहा कि उनकी सरकार ने तबलीगी जमात के करीब 200 सदस्यों को पृथकवास में भेज दिया है, जिनमें 108 विदेशी हैं। लॉकडाउन की अवधि बढाये जाने की खबरों पर ममता ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी प्रस्ताव के बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं है । जब भी मैं प्रधानमंत्री से बात करूंगी, मैं अपनी राय रखूंगी। इससे पहले मैं इस बारे में कोई बात नहीं करूंगी।’’ 

Web Title: Nizamuddin Markaz CM Mamta said Tabligi Jamaat politics epidemic attack religion caste

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे