निजामुद्दीन मरकज मामलाः तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल, 150 पर FIR, गृह मंत्री अनिल देशमुख बोले-50 का कोई अता-पता नहीं

By भाषा | Updated: April 7, 2020 15:59 IST2020-04-07T15:59:10+5:302020-04-07T15:59:10+5:30

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सामने ना आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए इनसे स्वयं राज्य सरकार अधिकारियों से सम्पर्क करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से संपर्क करने पर राज्य सरकार ऐसे लोगों को पृथक रखेगी और उनकी देखभाल करेगी।

Nizamuddin Markaz cas involved tabligi Jamaat program FIR on 150 Home Minister Anil Deshmukh said 50 has no identity | निजामुद्दीन मरकज मामलाः तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल, 150 पर FIR, गृह मंत्री अनिल देशमुख बोले-50 का कोई अता-पता नहीं

महाराष्ट्र से इस कार्यक्रम में 1400 लोगों ने हिस्सा लिया था। (photo-ani)

Highlightsदेखमुख ने कहा कि पिछले महीने आयोजित तबलीगी जमात के इस कार्यक्रम में करीब 4,000 लोगों ने हिस्सा लिया था।देखमुख ने कहा कि इनमें से 1350 लोगों को पता लगाकर उन्हें पृथक कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘बाकी बचे 50 लोगों के मोबाइल अब भी बंद हैं।

मुम्बईः महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य के 1400 लोगों में से 50 ने सरकार से अब तक कोई सम्पर्क नहीं किया है।

देशमुख ने सामने ना आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए इनसे स्वयं राज्य सरकार अधिकारियों से सम्पर्क करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से संपर्क करने पर राज्य सरकार ऐसे लोगों को पृथक रखेगी और उनकी देखभाल करेगी।

देखमुख ने कहा कि पिछले महीने आयोजित तबलीगी जमात के इस कार्यक्रम में करीब 4,000 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से कई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और कई की तो जान भी चली गई है। महाराष्ट्र से इस कार्यक्रम में 1400 लोगों ने हिस्सा लिया था।

देखमुख ने कहा कि इनमें से 1350 लोगों को पता लगाकर उन्हें पृथक कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘बाकी बचे 50 लोगों के मोबाइल अब भी बंद हैं। इसलिए हम उनसे खुद सरकार से सम्पर्क करने का आग्रह करते हैं।’’ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करें और राज्य सरकार के साथ सहयोग करें। अगर ऐसा नहीं किया तो हम उनका पता लगाएंगे और फिर आत्मसमर्पण ना करने के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र: तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वाले 150 लोगों पर लापरवाही बरतने के लिए मामला दर्ज

नई दिल्ली में पिछले महीने निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 150 व्यक्तियों पर मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के दौरान लापरवाही दिखाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से आजाद मैदान पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। मुंबई पुलिस ने सोमवार को तबलीगी जमात के सदस्यों को चेतावनी दी थी कि वे बीएमसी पहुंच कर अपनी हालिया यात्रा का विवरण प्रदान करें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया था, “यह आपकी जिम्मेदारी और हमारा अनुरोध है कि अगर आपने नयी दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था तो आप अपनी यात्रा का विवरण बीएमसी की हेल्पलाइन 1916 पर दें। सहयोग न करने वालों को भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई का सामना करना होगा।” इसके बाद बीएमसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और 150 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 271 और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। 

Web Title: Nizamuddin Markaz cas involved tabligi Jamaat program FIR on 150 Home Minister Anil Deshmukh said 50 has no identity

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे