पटना, 5 जून: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार ( 5 जून) को युवा जेडीयू के युवा संकल्प सम्मेलन में बिना किसी का नाम लिए राजनीति में परिवारवाद पर जमकर हमला बोला। सीएम नीतीश कुमार ने अप्रत्यक्ष रूप से तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कस रहे थे। नीतीश कुमार ने कहा, आजकल के युवा अपने बल पर नहीं बल्कि परिवार के बदौलत राजनीति में कदम रख रहे हैं। नीतीश के इस निशाने का तेजस्वी यादव ने भी फौरन ट्वीट कर जवाब दिया।
नीतीश कुमार ने किसी पार्टी या नेता का नाम लिये बिना राजनीतिक शख्सियतों द्वारा सोशल मीडिया का अत्यधिक इस्तेमाल करने की भी आलोचना की। नीतीश कुमार ने कहा, 'राजनीति में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। छात्र रहने के दौरान हमने अनुभव हासिल किया था तथा मुझे यह देखकर प्रसन्नता होती है कि युवा पीढ़ी राजनीति में रूचि ले रही है। किंतु आसपास देखने पर हमें ऐसे बहुत से युवा नेता दिखते हैं जो अपने परिवारों के कारण राजनीति में अपनी हैसियत बनाये हुए हैं। (वे) बुनियादी तौर पर धन बनाने के लिए पद हासिल करना चाहते हैं, जबकि हमारे समय में ऐसी बात नहीं थी।'
'विवादित बोल वाले' सीएम योगी आदित्यनाथ, उनके 10 बड़े बयान, जिनपर मचा बवाल
जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी को मिली जीत के बाद से लालू यादव के बेटे तेजस्वी इन दिनों सोशल मीडिया और भी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। तेजस्वी रोज किसी न किसी मुद्दे को लेकर नीतीश और बीजेपी पर निशाना साधते हैं।
(भाषा इनपुट)
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें