Bihar Elections: चिराग पासवान की टिप्पणी के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा- NDA एकजुट है, मिलकर चुनाव लडे़ंगे 

By भाषा | Published: September 27, 2020 08:38 AM2020-09-27T08:38:27+5:302020-09-27T08:38:27+5:30

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार चुनाव के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा की जो तीन चरणों में किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा। मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी। 

NDA is united in Bihar, we will all fight assembly elections together says Ravi Shankar | Bihar Elections: चिराग पासवान की टिप्पणी के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा- NDA एकजुट है, मिलकर चुनाव लडे़ंगे 

फाइल फोटो।

Highlightsकेंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि बिहार में राजग एकजुट है और गठबंधन के सभी घटक दल साथ मिलकर आसन्न विधानसभा चुनाव लडे़ंगे। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित पार्टी के सात नेताओं के खिलाफ पटना हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पटनाः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि बिहार में राजग एकजुट है और गठबंधन के सभी घटक दल साथ मिलकर आसन्न विधानसभा चुनाव लडे़ंगे। केंद्रीय कानून और न्याय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री रविशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा किए गए विकास कार्यों के कारण, राज्य के लोग विधानसभा चुनावों में निर्णायक जनादेश के साथ राजग को आशीर्वाद देंगे। 

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार चुनाव के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा की जो तीन चरणों में किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा। मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोजपा प्रमुख चिराग पासवान द्वारा की गई टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर रविशंकर ने कहा कि राजग एक है… हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे। अगर कुछ समस्या है, तो इसे हल किया जाएगा… बिहार में, हमने 2015 के विधानसभा चुनाव और पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव लड़े।

इधर, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित पार्टी के सात नेताओं के खिलाफ पटना हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पटना के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद सफीउल्लाह खान की शिकायत पर हवाई अड्डा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और 270 तथा महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत शनिवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गई। 

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, पार्टी सांसद अखिलेश सिंह, बिहार प्रदेश प्रभारी सचिव अजय कपूर, स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय तथा स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य देवेंद्र यादव, मोहम्मद निजामुद्दीन एवं दीपक नेगी के खिलाफ यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 144 का उल्लंघन करने, हवाई अड्डा परिसर के बाहर भीड़ इकट्ठा कर उसे राजनीतिक सभा की शक्ल देने एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में दर्ज की गई है।  

Web Title: NDA is united in Bihar, we will all fight assembly elections together says Ravi Shankar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे