Punjab ki khabar: कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की नई पारी, यूट्यूब चैनल शुरू किया, जानिए क्या है नाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2020 14:40 IST2020-03-15T14:40:51+5:302020-03-15T14:40:51+5:30

क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने चैनल का नाम ‘जीतेगा पंजाब’’ रखा और ‘‘एक जैसी विचारधारा के लोगों’’ को चर्चाओं, साक्षात्कारों और विचारों के आदान-प्रदान के लिए आमंत्रित किया।

Navjot Singh Sidhu Launches YouTube Channel To Communicate In Simple Form | Punjab ki khabar: कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की नई पारी, यूट्यूब चैनल शुरू किया, जानिए क्या है नाम

सिद्धू पिछले साल जुलाई में राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद से खबरों से दूर थे।

Highlightsपंजाब के लोगों के साथ विचारों को साझा करने के लिए यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल आज ला रहे हैं।यह पंजाब को पुनरुद्धार तथा पुनजार्गरण की ओर प्रेरित करने वाला मंच है।

अमृतसरः कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने इसे पंजाब का ‘‘पुनरुद्धार तथा पुनजार्गरण’’ करने वाला मंच बताया।

क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने चैनल का नाम ‘जीतेगा पंजाब’’ रखा और ‘‘एक जैसी विचारधारा के लोगों’’ को चर्चाओं, साक्षात्कारों और विचारों के आदान-प्रदान के लिए आमंत्रित किया। सिद्धू के कार्यालय द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘सिद्धू आसान/समझने योग्य तरीके से पंजाब के लोगों के साथ विचारों को साझा करने के लिए यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल आज ला रहे हैं...यह पंजाब को पुनरुद्धार तथा पुनजार्गरण की ओर प्रेरित करने वाला मंच है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘नौ महीने तक चिंतन करने और खुद में नई ऊर्जा लाने के बाद संसद के चार बार के सदस्य और अमृतसर पूर्व से विधायक पंजाब के ज्वलंत मुद्दों पर मुखर रहेंगे और एक कल्याणकारी राज्य के रूप में पंजाब के पुनरुत्थान के लिए ठोस रूपरेखा तैयार करने का प्रयास करते रहेंगे।’’

इसमें कहा गया है कि यह चैनल बाबा नानक द्वारा दिखाए वैश्विक भाईचारे, सहिष्णुता, प्यार और शांति के रास्ते से प्रेरित है। सिद्धू पिछले साल जुलाई में राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद से खबरों से दूर थे। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ तनाव की खबरों के बाद इस्तीफा दे दिया था। 

Web Title: Navjot Singh Sidhu Launches YouTube Channel To Communicate In Simple Form

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे