सुब्रमण्यम स्वामी को मिला राहुल-सोनिया पर घोटाला साबित करने वाला 'गुमनाम लिफाफा'
By स्वाति सिंह | Updated: January 20, 2018 20:08 IST2018-01-20T19:53:41+5:302018-01-20T20:08:31+5:30
नेशनल हेराल्ड केस में सुब्रमण्यम स्वामी ने आयकर विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है। मामले में अहम सुनवाई 17 मार्च को होगी।

सुब्रमण्यम स्वामी को मिला राहुल-सोनिया पर घोटाला साबित करने वाला 'गुमनाम लिफाफा'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड के बहुचर्चित मामले में शनिवार को बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट को आयकर विभाग के दस्तावेज सौंप दिए हैं। साथ ही उनका यह भी कहना है कि इन दस्तावेजों से नेशनल हेराल्ड में घोटाला साबित हो जाएगा। स्वामी ने कहा कि इस ऑर्डर कॉपी से ये साबित होता है कि 2 हजार करोड़ की संपत्ति पाने के लिए सारी साजिश रची गई थी। स्वामी की मानें तो लगभग 105 पन्नों की इस आर्डर कॉपी में नेशनल हेराल्ड मामले में की गई धोखाधड़ी का उल्लेख किया गया है।
स्वामी ट्वीट ने शुक्रवार को करके बताया था, ' मैं सुबह जब अखबार उठाने बाहर निकला तो मुझे एक गुमनाम लिफाफा मिला। इस लिफाफे में आयकर विभाग के आदेश की कापी थी। उन्होंने शनिवार को यह कापी ही अदालत को सौंपी दी। अदालत ने दस्तावेजों के सीलबंद लिफाफे में रखने के आदेश देकर 17 मार्च को सुनवाई करने को कहा है।
This morning I stepped out of the front door to pick up the morning newspapers, In an unmarked envelope I found a set of documents which will fast forward the NH case tomorrow..
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 19, 2018
बता दें कि कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की दायर की हुई इस याचिका में कई खामियां बताई। साथ ही कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया था।
#NationalHerald case adjourned till 17th March, Court orders the documents submitted by Subramanian Swamy to be kept in sealed cover till then.
— ANI (@ANI) January 20, 2018
गौरतलब है कि इस मामले में सोनिया और राहुल के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे तथा सैम पित्रोदा के नाम आरोपी के रूप में शामिल हैं।