सुब्रमण्यम स्वामी को मिला राहुल-सोनिया पर घोटाला साबित करने वाला 'गुमनाम लिफाफा'

By स्वाति सिंह | Updated: January 20, 2018 20:08 IST2018-01-20T19:53:41+5:302018-01-20T20:08:31+5:30

नेशनल हेराल्ड केस में सुब्रमण्यम स्वामी ने आयकर विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है। मामले में अहम सुनवाई 17 मार्च को होगी।

National Herald Case: Subramanian Swamy submitted report to IT, Court to resume hearing till 17 | सुब्रमण्यम स्वामी को मिला राहुल-सोनिया पर घोटाला साबित करने वाला 'गुमनाम लिफाफा'

सुब्रमण्यम स्वामी को मिला राहुल-सोनिया पर घोटाला साबित करने वाला 'गुमनाम लिफाफा'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड के बहुचर्चित मामले में शनिवार को बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट को आयकर विभाग के दस्तावेज सौंप दिए हैं। साथ ही उनका यह भी कहना है कि इन दस्तावेजों से नेशनल हेराल्ड में घोटाला साबित हो जाएगा। स्वामी ने कहा कि इस ऑर्डर कॉपी से ये साबित होता है कि 2 हजार करोड़ की संपत्ति पाने के लिए सारी साजिश रची गई थी। स्वामी की मानें तो लगभग 105 पन्नों की इस आर्डर कॉपी में  नेशनल हेराल्ड मामले में की गई धोखाधड़ी का उल्लेख किया गया है। 

स्वामी ट्वीट ने शुक्रवार को करके बताया था, ' मैं सुबह जब अखबार उठाने बाहर निकला तो मुझे एक गुमनाम लिफाफा मिला। इस लिफाफे में आयकर विभाग के आदेश की कापी थी। उन्होंने शनिवार को यह कापी ही अदालत को सौंपी दी। अदालत ने दस्तावेजों के सीलबंद लिफाफे में रखने के आदेश देकर 17 मार्च को सुनवाई करने को कहा है।


बता दें कि कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की दायर की हुई इस याचिका में कई खामियां बताई। साथ ही कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया था।  


गौरतलब है कि इस मामले में सोनिया और राहुल के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे तथा सैम पित्रोदा के नाम आरोपी के रूप में शामिल हैं। 

Web Title: National Herald Case: Subramanian Swamy submitted report to IT, Court to resume hearing till 17

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे