कर्नाटक विधानसभा चुनावः CM सिद्धारमैया आखिरी बार चामुंडेश्वरी से लड़ेंगे चुनाव, बताई यह खास वजह

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 30, 2018 05:37 IST2018-03-29T22:23:51+5:302018-03-30T05:37:00+5:30

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कुमारस्वामी पर बरसते हुए कहा, 'क्या कुमारस्वामी यह जानते कि मैंने कितनी बार चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव लड़ा हूं। सात बार यहां से चुनाव लड़ा, जिसमें पांच बार जीता हूं।

This is my last election I will fight from Chamundeshwari says Karnataka CM Siddaramaiah | कर्नाटक विधानसभा चुनावः CM सिद्धारमैया आखिरी बार चामुंडेश्वरी से लड़ेंगे चुनाव, बताई यह खास वजह

कर्नाटक विधानसभा चुनावः CM सिद्धारमैया आखिरी बार चामुंडेश्वरी से लड़ेंगे चुनाव, बताई यह खास वजह

बेंगलूरु, 29 मार्च: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए इस समय चुनाव प्रचार जोरों पर है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहीं है। सूबे के मुखिया यानि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को ऐलान कर दिया कि वह मैसूरू की चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए भावनाओं कार्ड खेल दिया है। 

उन्होंने चामुंडेश्वरी सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा 'यह मेरा आखिरी चुनाव है, मैं चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ूंगा, क्योंकि चामुंडेश्वरी के लोग मेरे राजनीतिक पुनर्जन्म के लिए जिम्मेदार हैं।



वहीं, उन्होंने मैसूरू में संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं चामुंडेश्वरी से चुनाव लडूंगा। मैं चामुंडेश्वरी की जनता के आशीर्वाद से जीतूंगा। सिद्धारमैया जनता दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ने पर संदेह व्यक्त किया था।

मुख्यमंत्री ने कुमारस्वामी पर बरसते हुए कहा, 'क्या कुमारस्वामी यह जानते कि मैंने कितनी बार चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव लड़ा हूं। सात बार यहां से चुनाव लड़ा, जिसमें पांच बार जीता हूं। क्या वह यह सब जानते हैं?' मुझे अपने मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। वे कुमारस्वामी या किसी और की बात नहीं सुनेंगे। 

दरअसल, कुमारस्वामी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था कि यदि सिद्धरमैया चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ेंगे तो हार जाएंगे।

आपको बता दें कि केन्‍द्रीय चुनाव आयोग कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर चुका है। राज्य में 12 मई को चुनाव होंगे। कर्नाटक में एक ही चरण में चुनाव किए जाएंगे 17 अप्रैल से नामांकन किया जाएगा। वहीं, 15 मई को वोटों की गिनती होगी और 

चुनाव के लिए राज्य में 56 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। 97 फीसदी लोगों के चुनाव के लिए वोटर कार्ड भी जारी किए गए हैं। वहीं, दिव्यांग मतदातों के लिए चुनाव में खास इंतजाम किए जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि पूरे राज्य में वोटिंग मशीन के साथ वालेट पेपर से मतदान किए जाएंगे।
 

Web Title: This is my last election I will fight from Chamundeshwari says Karnataka CM Siddaramaiah

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे