लाइव न्यूज़ :

परमबीर के पत्र, वाझे मामले से धूमिल हुई राज्य सरकार की छवि, संजय राउत बोले-हमको नए रास्‍तों की तलाश है...

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 21, 2021 20:49 IST

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह के आरोप गंभीर हैं.

Open in App
ठळक मुद्देदेशमुख के आवास के बाहर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए.नागपुर और पुणे में प्रदर्शन कर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांगा.राउत ने कहा कि सभी सहयोगी दलों को आत्मचिंतन करने की जरूरत है कि उनके पैर जमीन पर हैं या नहीं.

मुंबईः शिवसेना नेता संजय राउत ने स्वीकार किया कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों और सचिन वाझे प्रकरण के कारण राज्य की महा विकास आघाडी सरकार की छवि को नुकसान हुआ है.

उन्होंने रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपने सहयोगी दलों को आत्मचिंतन करने की नसीहत दे डाली. राउत ने कहा कि कांग्रेस-राकांपा को विचार करना चाहिए कि उनके पैर जमीन पर हैं या नहीं. क्योंकि 'कुछ ठीक किए जाने की जरूरत है' और सत्ताधारी सहयोगी दलों को आपस में बैठकर चर्चा करनी चाहिए कि यह दाग कैसे धुलेंगे.

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन किसी भी सरकार की रीढ़ ही हड्डी होती है, जो गर्व और आत्मसम्मान का प्रतीक है तथा सरकार को हमेशा इसे मजबूत रखना चाहिए. राऊत का बयान ऐसे समय आया है जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शनिवार को लिखे पत्र में परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि गृह मंत्री देशमुख, पुलिस अधिकारियों को बार और होटल से प्रतिमाह 100 करोड़ रुपए वसूली के लिए कहते थे. हालांकि राज्य के गृहमंत्री देशमुख ने इन आरोपों का खंडन किया है.

राउत ने कहा, ''सरकार या मंत्रियों पर लगे इस तरह के आरोप दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाले हैं. (सिंह के पत्र में) जो कुछ भी लिखा है वह सनसनी पैदा करने वाला है. पत्र की विषय वस्तु की सच्चाई की जांच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और (राकांपा अध्यक्ष) शरद पवार करेंगे.

महा विकास आघाड़ी सरकार ने डेढ़ साल पूरा कर लिया है और सभी सहयोगी दलों को आत्मचिंतन करना चाहिए कि उनके पैर जमीन पर हैं या नहीं.'' राज ने मांगा देशमुख का इस्तीफा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने परमबीर प्रकारण में गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की, ताकि पूरे मामले कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने द्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास मिले विस्फोटकों से भरे वाहन के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए केंद्र से हस्तक्षेप करने के लिए कहा.

राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले में कई बुनियादी तथ्यों के बारे में बताने में असमर्थ रही है. सुशांत सिंह केस जैसा न हो हाल राज ठाकरे ने कहा कि मूल मुद्दा भूलना नहीं चाहिए, वरना यह मामला भी ऐसा ही हो जाएगा जैसा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला. क्योंकि पुलिस का विस्फोटकों को रखना या ऐसा करने के लिए कहा जाना छोटी बात नहीं है.

कांग्रेस अपना रुख स्पष्ट करे: निरुपम कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने अपनी ही पार्टी को घरते हुए कहा कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. क्योंकि परमबीर सिंह जो कह रहे हैं, अगर उसमें सच्चाई है, तो शरद पवार से सवाल पूछा जाना चाहिए क्योंकि वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को उन्हीं ने बनाया है. क्या यह तीसरा मोर्चा अंतत: यही सब करेगा?

टॅग्स :सचिन वाझेउद्धव ठाकरे सरकारसंजय राउतशिव सेनाभारतीय जनता पार्टीराज ठाकरेउद्धव ठाकरेराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीशरद पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतसंसद में ऊंची आवाज में ‘वंदे मातरम’ नारा लगाएंगे शिवसेना (उबाठा) के सांसद, उद्धव ठाकरे ने कहा- सदन से बाहर निकाल कर दिखाएं भाजपा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा