MP Govt Taja Khabar: राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, जानें 22 बागी विधायकों के बारे में क्या कहा?

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 13, 2020 13:05 IST2020-03-13T13:05:44+5:302020-03-13T13:05:44+5:30

MP Political Crisis: मौजूदा राजनीतिक हालात के बीच सीएम कमलनाथ की राज्यपाल से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। विधानसभा का सत्र 16 मार्च से है। बीजेपी राज्यपाल के अभिभाषण से पहले फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है।

MP Political Crisis: CM Kamal Nath comment after Governor Lalji Tandon meet Postponing Assembly Session | MP Govt Taja Khabar: राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, जानें 22 बागी विधायकों के बारे में क्या कहा?

kamalnath (File Photo)

Highlightsज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया आज राज्यसभा की उम्मीदवारी के लिए नामांकन करेंगे।मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के सामने कांग्रेस के 22 बागी विधायकों को आज (13 मार्च) पेश होना है और इस्तीफे की वजह बतानी है। 

भोपाल:मध्य प्रदेश में सरकार गिरने के खतरे के बीच सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन के आवास पर उनसे आज(13 मार्च) को मुलाकात की। कमलनाथ ने राज्यपाल को एक पत्र सौंपा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) द्वारा विधायकों पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया गया है। कमलनाथ ने राज्यपाल से अनुरोध किया गया कि वह 'बेंगलुरु में कैद में रखे गए विधायकों की रिहाई' सुनिश्चित करें। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा, 'फ्लोर टेस्ट तो राज्यपाल के भाषण पर होगा और बजट पर होगा । लेकिन ये तभी संभव है जब आप 22 विधायकों को वापस ले आए।'

Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath after meeting Governor Lalji Tandon: Floor test will happen on Governor's address & budget but it is only possible when 22 MLAs are freed from captivity. pic.twitter.com/PCWDh8k84q

— ANI (@ANI) March 13, 2020

V Sing दिखाते हुए कमलनाथ ने राज्यपाल आवास में की थी एंट्री

कमलनाथ आज (13 मार्च) को राज्यपाल लालजी टंडन के आवास पर पहुंचते वक्त विक्ट्री साइन दिखाते हुए गए थे। राज्यपाल लालजी टंडन के आवास पर पहुंचते वक्त कमलनाथ ने मीडिया को विक्ट्री साइन (V Sing) दिखाया। विक्ट्री साइन का मतलब जीत का प्रतीक होता है।  

 ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया आज राज्यसभा की उम्मीदवारी के लिए नामांकन करेंगे। वहीं सीएम कमलनाथ राज्यपाल लालजी टंडन से भोपाल में आज मुलाकात करेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के सामने कांग्रेस के 22 बागी विधायकों को आज (13 मार्च) पेश होना है और इस्तीफे की वजह बतानी है। 

Web Title: MP Political Crisis: CM Kamal Nath comment after Governor Lalji Tandon meet Postponing Assembly Session

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे