गद्दारी की बात न करें सांसद ओवैसी, राम मंदिर पर मेरी भविष्यवाणी सही साबित हुईः साक्षी महाराज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 14, 2019 15:42 IST2019-11-14T15:42:34+5:302019-11-14T15:42:34+5:30

हरिद्वार से दस दिन के प्रवास के बाद लौटते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि जब जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था तब भी हैदराबाद (औवेसी) की चाल उल्टी थी। आज जब अयोध्या का निर्णय आया है तब भी वहां का यही हाल है।

MP Owaisi should not talk about Gaddari, my prediction on Ram temple proved correct: Sakshi Maharaj | गद्दारी की बात न करें सांसद ओवैसी, राम मंदिर पर मेरी भविष्यवाणी सही साबित हुईः साक्षी महाराज

उन्नाव से भाजपा सांसद ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि मंदिर कब बनाएंगे। मैंने कहा था कि 2019 में यदि मंदिर नहीं बना तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

Highlightsउन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई। महाराज ने कहा कि जब औवेसी ने पहले कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला (अयोध्या पर) होगा उसे स्वीकार किया जाएगा।

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अयोध्या मामले में आए फैसले के बाद हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्हें चेतावनी दी कि वह गद्दारी की बात न करें।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई। हरिद्वार से दस दिन के प्रवास के बाद लौटते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि जब जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था तब भी हैदराबाद (औवेसी) की चाल उल्टी थी। आज जब अयोध्या का निर्णय आया है तब भी वहां का यही हाल है।

साक्षी महाराज ने कहा कि जब औवेसी ने पहले कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला (अयोध्या पर) होगा उसे स्वीकार किया जाएगा। तो अब वह क्यों गद्दारी की बातें कर रहे हैं। साथ ही साक्षी महाराज ने कहा कि ऐसे आदमी पर चर्चा कर उन्हें मशहूर करने की जरूरत नहीं है।

उन्नाव से भाजपा सांसद ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि मंदिर कब बनाएंगे। मैंने कहा था कि 2019 में यदि मंदिर नहीं बना तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। लेकिन उस समय मेरी बात को जनता ने मजाक समझा, जबकि मेरी भविष्यवाणी सत्य साबित हुई है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाया गया। लेकिन इस आदेश के बाद भी कयास लगाए जा रहे थे कि पता नहीं देश में क्या होगा। लेकिन पूरे हिंदुस्तान में पत्ता तक नहीं हिला। आज फिर अलगाव की जो बातें हो रही हैं जहां से हो रही हैं वह उनके और राष्ट्र के लिए ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई ने एकता की जो मिसाल पेश की है वह तारीफ के काबिल है। साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर भी हमला किया। उन्‍होंने कहा कि 70 सालों से कांग्रेस अयोध्या मसले पर राजनीति कर रही थी। साथ ही उन्होंने कहा कि अब सरकार का अगला लक्ष्य हम दो हमारे दो (जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने) का है। 

Web Title: MP Owaisi should not talk about Gaddari, my prediction on Ram temple proved correct: Sakshi Maharaj

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे