लोकसभा चुनाव 2019 के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीति में दिग्गजों के कदम रखने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी का भी नाम सामने आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।
वेबसाइट आज तक के मुताबिक, मौसमी चटर्जी बुधवार(2 जनवरी) को दिल्ली आने वाली हैं। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि मौसमी चटर्जी पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं। गौरतलब है कि हाल में साउथ फिल्मों के स्टार प्रकाश राज ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, पश्चिन बंगाल पार्टी के राज्य के सचिव ने मंगलवार को मौसमी से मुलाकात की थी। बता दें कि चटर्जी 2004 के बाद सक्रिय राजनीति में वापसी करने वाली हैं। मौसमी ने एक नेशनल अखबार से बात करते हुए कहा, वो बेहद खुश हैं कि वह राजनीति में फिर से वापसी कर रही हैं। लेकिन मौसमी ने पार्टी के नाम का खुलासा नहीं किया। 2004 में मौसमी ने कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था।
खबरों के मुताबिक मौसमी चटर्जी बुधवार (2 जनवरी) को ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। हालांकि इस बात की अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि मौसमी चटर्जी ने कई बेहतरीन हिंदी फिल्मों में काम किया है। अपने वक्त के दौरान मौसमी चटर्जी सबसे महंगी फिल्म अभिनेत्रियों में से एक थी। मौसमी मशहूर संगीतकार हेमंत कुमार की बहू हैं। कच्चे धागे, बेनाम, बालिका वधू, परिणीता जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।