ममता बनर्जी ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- भगवा पार्टी एक महामारी, सबसे ज्यादा दलितों को करती है प्रताड़ित

By भाषा | Updated: October 3, 2020 20:07 IST2020-10-03T20:07:34+5:302020-10-03T20:07:34+5:30

बनर्जी ने हमला करते हुए कहा , ‘‘कोविड-19 नहीं बल्कि भाजपा सबसे बड़ी महामारी है। वह दलित और पिछड़े समुदायों पर अत्याचार करती है।’’

Most Dalits are being oppressed, dictatorship in the country says Mamta Banerjee | ममता बनर्जी ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- भगवा पार्टी एक महामारी, सबसे ज्यादा दलितों को करती है प्रताड़ित

फाइल फोटो।

Highlightsपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए देश में ‘तानाशाही’ चलाने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी महामारी है जो सबसे ज्यादा दलितों को प्रताड़ित करती है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए देश में ‘तानाशाही’ चलाने का आरोप लगाया और कहा कि भगवा पार्टी महामारी है जो सबसे ज्यादा दलितों को प्रताड़ित करती है।

हाथरस के कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले के खिलाफ मार्च का आयोजन करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह अंत तक दलित समुदाय के साथ रहेंगी क्योंकि ‘मानवता’ उनकी जाति है तथा वह जाति और धर्म के आधार पर भेद करने में विश्वास नहीं करतीं । उन्होंने बिड़ला तारामंडल से मायो रोड पर गांधी प्रतिमा के सामने तक दो किलोमीटर की रैली निकाली।

बनर्जी ने हमला करते हुए कहा , ‘‘कोविड-19 नहीं बल्कि भाजपा सबसे बड़ी महामारी है। वह दलित और पिछड़े समुदायों पर अत्याचार करती है।’’ उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें इन अत्याचारों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। जिस तरह के अत्याचार हो रहे हैं, वे पूरी तरह अस्वीकार्य हैं । ’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश में तानाशाही की स्थिति है । वह (भाजपा) लोगों के लिए नहीं बल्कि लोगों के खिलाफ सरकार चला रही है।’’ कोविड-19 महामारी से निपट पाने में कथित नाकामी के लिए केंद्र पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि ऐसा लगता है कि सामुदायिक स्तर पर संक्रमण फैलना शुरू हो गया है क्योंकि जो लोग घर से बाहर नहीं निकले, सुरक्षित माहौल में रहे वे भी अब संक्रमित हो रहे हैं।

Web Title: Most Dalits are being oppressed, dictatorship in the country says Mamta Banerjee

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे