मायावती ने प्रवासी मजदूरों की दशा को लेकर भाजपा व कांग्रेस की आलोचना की

By भाषा | Updated: May 25, 2020 05:08 IST2020-05-25T05:08:35+5:302020-05-25T05:08:35+5:30

प्रवासी श्रमिकों के लौटने से वायरस का संक्रमण फैलने संबंधी राज्यों के दावों को लेकर भी मायावती ने बीजेपी की आलोचना की।

Mayawati criticized BJP and Congress for the condition of migrant laborers | मायावती ने प्रवासी मजदूरों की दशा को लेकर भाजपा व कांग्रेस की आलोचना की

मायावती (फाइल फोटो)

Highlightsमायावती ने कहा कि लौटने वालों को संक्रमण के मामले बढ़ने के लिये जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।मायावती ने कहा कि राज्यों द्वारा बनाया गया पृथक-वास केंद्र स्वस्थ व्यक्ति को भी बीमार कर देगा।  

नयी दिल्ली:  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रविवार को कहा कि प्रवासी श्रमिकों की दशा के लिये भाजपा और कांग्रेस जिम्मेदार हैं तथा दोनों पार्टियों को इस मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप में शामिल रहने के बजाय उनके कल्याण के लिये काम करना चाहिए। मायावती ने कहा कि यदि सत्तारूढ़ भाजपा ने समय पर कारोबारियों की मदद की होती, तो श्रमिकों को आजीविका के संकट का सामना नहीं करना पड़ता।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि यदि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के समय रहते संकेत दिया होता, तो प्रवासी श्रमिकों ने अपने गृह राज्य लौटने का खुद से इंतजाम कर लिया होता। मायावती ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि इस पार्टी ने दशकों तक केंद्र में राज किया है, लेकिन रोजगार के अवसर पैदा करने के लिये बहुत कम काम किया।

उन्होंने एक बयान में कहा कि इसके चलते लोगों ने आजीविका के लिये बड़े शहरों का रुख किया। उन्होंने कहा कि यह वक्त भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप खत्म करने और प्रवासी श्रमिकों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने का है। मायावती ने कहा कि जब उन्होंने हाल ही में यह टिप्पणी की कि श्रमिकों की दशा के लिये केंद्र की भाजपा सरकारों की तुलना में कांग्रेस कहीं अधिक जिम्मेदार है, तब उन पर केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी से हाथ मिलाने का आरोप लगाया गया।

उन्होंने कहा कि बसपा इन दोनों पार्टियों के साथ मिल कर कोई चुनाव नहीं लड़ेगी क्योंकि यह (बसपा) इन दोनों पार्टियों द्वारा पूंजीवाद और जातिवाद की राजनीति किये जाने के खिलाफ है।

प्रवासी श्रमिकों के लौटने से वायरस का संक्रमण फैलने संबंधी राज्यों के दावों को लेकर भी उनकी आलोचना की। मायावती ने कहा कि लौटने वालों को संक्रमण के मामले बढ़ने के लिये जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। राज्यों द्वारा बनाया गया पृथक-वास केंद्र स्वस्थ व्यक्ति को भी बीमार कर देगा।  

Web Title: Mayawati criticized BJP and Congress for the condition of migrant laborers

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे