नई दिल्ली, 11 अगस्तः अपने बयानों के जरिए अकसर कांग्रेस को सांसत में डाल देने वाले नेता मणिशंकर अय्यर ने एकबार फिर विवादित बयान दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी सोचा नहीं था कि ऐसा आदमी भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने गुजरात दंगों और मुसलमानों की अवहेलना का जिक्र किया।
मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'मैंने नहीं सोचा था कि 2014 के पहले का एक सीएम जो मुसलमानों को पिल्ले समझता है। जब पूछा गया कि आपको दुख है क्या कि इतने मुसलमानों को जान की कुर्बानी देनी पड़ी 2002 में। उन्होंने कहा एक पिल्ला भी गाड़ी के नीचे आ जाए तो दिल में कुछ चोट लगती है।'
मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'मैंने सोचा कि जिस आदमी ने ऐसा कहा, जो 24 दिन मुसलमानों के रिफ्यूजी कैम्प में नहीं गया और अहमदाबाद मस्जिद उस दिन पहुंचा जब पीएम वाजपेयी आए और उनके साथ जाना मजबूरन था.... सोचा ही नहीं था कि ऐसा एक व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है।'
'नीच' कहने पर मचा था विवाद
मणिशंकर अय्यर पहले भी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोल चुके हैं। नरेंद्र मोदी न दिल्ली में अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि जो राजनीतिक दल बाबा साहब का नाम लेकर राजनीति करते हैं उन्हें अब बाबा साहेब नहीं, बाबा भोले ज्यादा याद आ रहे हैं। इस पर कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर पीएम मोदी पर पलटवार करते समय मर्यादा लांघ गए। उन्होंने पीएम मोदी को 'नीच' कहा। ये खबर सूरत में रैली कर रहे पीएम मोदी तक पहुंच गई और उन्होंने जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि ऊंच-नीच हमारे देश की परंपरा नहीं है, ये मुग़ल मानसिकता है।
हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।