लाइव न्यूज़ :

पायलट गुट के विधायकों से पूछताछ के लिए SOG टीम पहुंची मानेसर, हरियाणा पुलिस ने दी होटल में प्रवेश की इजाजत, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Updated: July 17, 2020 19:51 IST

पायलट गुट के विधायकों से पूछताछ के लिए SOG टीम पहुंची मानेसर, हरियाणा पुलिस ने होटल के बाहर रोका, देखें वीडियो

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भेजे गए नोटिस पर 21 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी है।सुनवाई के दौरान हरीश साल्वे व मुकुल रोहतगी के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस में हिस्सा लिया।राजस्थान पुलिस की एक टीम दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व बागी विधायकों से वायरल ऑडियो मामले में पूछताछ के लिए पहुंच गई है।

नयी दिल्ली: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच सरकार गिराने के वायरल हो रहे ऑडियो टेप मामले में राजस्थान पुलिस ने संजय जैन को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में राजस्थान पुलिस कांग्रेस के बागी विधायकों से पूछने के लिए मानेसर पहुंच गई है।

मानेसर में होटल के बाहर राजस्थान पुलिस को हरियाणा पुलिस ने रोक दिया है। हरियाणा पुलिस कांग्रेस विधायकों से पूछताछ करने के लिए होटल के अंदर जाने से राजस्थान पुलिस ने पहले रोका और फिर वरीय अधिकारियों से बात होने के बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हें होटल में प्रवेश करने की इजाजत दे दी है। 

इसके साथ ही इस मामले में मिल रही जानकारी के मुताबिक,  राजस्थान पुलिस इस मामले में भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी पूछताछ कर सकती है। 

सूत्रों की मानें तो बीकानेर के लूणकरणसर के मूल निवासी संजय जैन की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मानिक चंद सुराणा ने इसको लेकर सफाई दी है। मानिक चंद सुराणा ने कहा है कि संजय जैन से गजेंद्र सिंह शेखावत का कोई लेना देना नहीं है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस गजेंद्र सिंह शेखावत को फंसाने का काम कर रही है। 

भाजपा ने इस आरोप को बताया मनगढंत व फर्जी-

भाजपा ने उन ‘ऑडियो क्लिप’ को शुक्रवार को मनगढ़ंत करार दिया, जिनका हवाला देते हुए कांग्रेस राजस्थान में अपनी सरकार गिराने की कोशिश करने का भगवा पार्टी पर आरोप लगा रही है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस अपना घर संभाल पाने में अक्षम रहने को लेकर हताशा में है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बात का जिक्र किया कि कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सचिन पायलट के बगावत करने के शीघ्र बाद कहा था कि ‘एक घर में बर्तन होते हैं, तो वे बजते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस मनगढ़ंत ऑडियो से इन बर्तनों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। ’’

पात्रा ने कहा, ‘‘कांग्रेस अपना घर नहीं चला पाने का ठीकरा भाजपा के सिर फोड़ रही है, लेकिन जनता के सामने सच्चाई जगजाहिर है।’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत तथा कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की।

सरकार को गिराने की काथित साजिश से जुड़ी दो ‘ऑडियो क्लिप’ सामने आई-

दरअसल, राज्य की अशोक गहलोत सरकार को गिराने की काथित साजिश से जुड़ी दो ‘ऑडियो क्लिप’ सामने आई है। सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस महामारी के दौरान कांग्रेस सरकारें गिराने में व्यस्त हैं।

वहीं, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इन ऑडियो रिकार्डिंग में उनकी आवाज नहीं है और वह किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हैं। 

टॅग्स :राजस्थानअशोक गहलोतसचिन पायलटकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा