मध्य प्रदेश: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर शख्स ने फेंकी स्याही, गिरफ्तार

By भारती द्विवेदी | Published: April 7, 2018 10:40 PM2018-04-07T22:40:34+5:302018-04-07T22:53:46+5:30

स्याही फेंकने वाले युवक को पाटीदार समाज के युवकों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले।

Man threw ink on Hardik Patel during an event in Ujjain, later apprehended by police | मध्य प्रदेश: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर शख्स ने फेंकी स्याही, गिरफ्तार

मध्य प्रदेश: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर शख्स ने फेंकी स्याही, गिरफ्तार

नई दिल्ली, 7 अप्रैल: पटेल नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उज्जैन में एक कार्यक्रम के दौरान हार्दिक पटेल पर एक शख्स ने स्याही फेंक दी है। हालांकि पुलिस ने स्याही फेंकने वाले पाटीदार युवकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। नीमच मंदसौर जिले में धारा शुक्रवार से धारा 144 लगा हुआ है। हार्दिक के मंदसौर पहुंचने पर भाजपा युवा मोर्चा ने विरोध करते हुए मंदसौर पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह को ज्ञापन सौंपा है। 


नानाखेड़ा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ओपी अहीर ने बताया कि हार्दिक पर काली स्याही फेंकने वाले मिलिन्द नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अहीर ने पकड़े गये युवक के हवाले से बताया कि वह हार्दिक से काफी नाराज है, इसलिये उसने उन पर स्याही फेंकी। मिलिंद को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाया गया है।

मध्य प्रदेश दौरे पर हार्दिक अलग-अलग जगहों पर किसानों से मिल रहे हैं। हार्दिक कार्यक्रमों में भाग लेते हुए शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। हार्दिक ने ट्वीट करके भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है- 'मध्यप्रदेश में आया हूं और नीमच जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। मैं किसानों से मिलने आया हूं और मुझे उनसे बात करने से रोका जा रहा है। आजाद हिंदुस्तान में यह हम सब के लिए शर्म की बात है। जागृत हो हिंदुस्तान की जनता, जय हो जनता।'

वहीं हार्दिक पटेल ने शुक्रवार (6 अप्रैल) को कहा था कि वो कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के मध्य प्रदेश में सीएम पद का उम्मीदवार बनाने का विरोध नहीं करेंगे। हार्दिक ने कहा था- 'यदि कांग्रेस मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम पद का उम्मीदवार बनाती है, तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगा। मेरा तो व्यक्तिगत रूप से भी मानना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को आगे लाना चाहिए।' 

Web Title: Man threw ink on Hardik Patel during an event in Ujjain, later apprehended by police

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे