पालघर की घटनाः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार बोले- ‘मानवता पर धब्बा’, दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी

By भाषा | Published: April 21, 2020 07:14 PM2020-04-21T19:14:13+5:302020-04-21T19:14:13+5:30

बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि जिस तरह से पालघर में दो संतों और उनके ड्राइवर की हत्या हुई यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि संतों का कोई कसूर नहीं था। पुलिस की मौजूदगी में हत्या होना यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसका पूरे देश में विरोध, गम और गुस्सा है। 

maharashtra palghar case Deputy Chief Minister Ajit Pawar said humanity culprits severe punishment | पालघर की घटनाः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार बोले- ‘मानवता पर धब्बा’, दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी

पड़ोसी पालघर जिले के कासा थानांतर्गत बृहस्पतिवार को भीड़ ने दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। (file photo)

Highlightsपवार ने कहा कि मामले में सीआईडी की जांच चल रही है और 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।तीनों लॉकडाउन के दौरान एक अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए गुजरात में सूरत जा रहे थे।

मुंबईः पिछले सप्ताह पालघर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किये जाने की घटना को ‘मानवता पर धब्बा’ बताते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को कहा कि दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी सजा मिलेगी।

पवार ने कहा कि मामले में सीआईडी की जांच चल रही है और 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पड़ोसी पालघर जिले के कासा थानांतर्गत बृहस्पतिवार को भीड़ ने दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

तीनों लॉकडाउन के दौरान एक अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए गुजरात में सूरत जा रहे थे। पवार के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘‘पालघर की घटना मानवता पर धब्बा है। यह निंदनीय है।’’ उन्होंने लॉकडाउन पर कहा कि अगर लोग डब्ल्यूएचओ के प्रमुख की इस चेतावनी को गलत साबित करना चाहते हैं कि कोरोना वायरस फैलने के मामले में ‘‘आगे और खराब समय आने वाला है’’ तो उन्हें घरों में रहना चाहिए और गैर जिम्मेदाराना बर्ताव नहीं करना चाहिए।

पवार ने कहा कि मुंबई, पुणे, ठाणे और मालेगांव में कोविड-19 के रोगियों की बढ़ती संख्या चिंता की बात है। उन्होंने मुंबई में 53 मीडियाकर्मियों के संक्रमित होने पर भी चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा, ‘‘लोग अब भी बिना वजह सड़कों पर उतर रहे हैं। वे खुद को और परिवार के सदस्यों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। यह रुकना चाहिए।’’ पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, डॉक्टरों और पुलिस की अपीलों के अनुरूप सामाजिक दूरी बनाकर रखने के नियम का सही तरह से पालन होना चाहिए। 

Web Title: maharashtra palghar case Deputy Chief Minister Ajit Pawar said humanity culprits severe punishment

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे