Palghar mob lynching: पालघर पर राजनीति जंग तेज, भाजपा-कांग्रेस ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप, लोगों ने कहा-घटना दुर्भाग्यपूर्ण, न्याय हो

By भाषा | Published: April 20, 2020 07:21 PM2020-04-20T19:21:09+5:302020-04-20T19:21:09+5:30

महाराष्ट्र के पालघर को लेकर देश भर में राजनीति तेज हो गई है। हर दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि सभी दल को कोई मुद्दा मिल गया है। हालांकि देश भर के लोगों ने कहा न्याय मिलना चाहिए।

maharashtra palghar BJP-Congress accuse each other people say incident unfortunate, justice be | Palghar mob lynching: पालघर पर राजनीति जंग तेज, भाजपा-कांग्रेस ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप, लोगों ने कहा-घटना दुर्भाग्यपूर्ण, न्याय हो

सुरजेवाला के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने 110 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। (file photo)

Highlightsमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मामले में खिलाफ त्वरित अदालती कार्रवाई और दोषियों को सजा सजा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। हमारे सभ्य समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

नई दिल्ली/ मुंबईः कांग्रेस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले दिनों तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मामले में खिलाफ त्वरित अदालती कार्रवाई और दोषियों को सजा सजा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने एक बयान में कहा, ''यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। हमारे सभ्य समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।'' सुरजेवाला के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने 110 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

सरकार ने डीआईडी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, ''गिरफ्तार किए गए सभी लोग स्थानीय आदिवासी हैं। यह किसी भी तरह से कोई सांप्रदायिक या हिंदू-मुस्लिम मामला नहीं है जैसा कि उन लोगों द्वारा इसे पेश करने की कोशिश हो रही है जो ऐसी हर घटना में सांप्रदायिक आग भड़काने का मौका तलाशते हैं।''

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ''''दुखद है कि भाजपा और उसके लोग, मीडिया का एक धड़ा इस घटना को सांप्रदायिक लहजे से पेश करने की कोशिश कर रहा है। ध्रुवीकरण का यह प्रयास बहुत शर्मनाक है और इसे पूरी तरह खारिज किया जाना चाहिए।''''

उन्होंने कहा, ‘‘हमने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया है कि वह त्वरित अदालती कार्यवाही और दोषियों के लिए सजा सुनिश्चित करें।’’ कांग्रेस राज्य की गठबंधन सरकार का हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि पालघर की घटना 16 अप्रैल की रात हुई थी, जब भीड़ ने चोर होने के संदेह में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतकों में जूना अखाड़ा के दो संत भी शामिल हैं।खबरों के अनुसार कुछ नाबालिगों सहित 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया है। 

पालघर की घटना में शामिल ज्यादातर आरोपी भाजपा के सदस्य हैं: कांग्रेस

महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को दावा किया कि राज्य के पालघर जिले में पिछले दिनों तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आरोपी भाजपा के सदस्य हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन सावंत ने यह भी दावा किया कि भाजपा इस मामले में ''सांप्रदायिक राजनीति'' कर रही है ताकि राजनीतिक फायदा उठा सके।

उन्होंने ट्वीट किया, ''''घटना से संबंधित गांव दिवासी गढ़चिंचले पिछले 10 वर्षों से भाजपा का गढ़ माना जाता है। वहां का मौजूदा मुखिया भी भाजपा से है। घटना के लिए गिरफ्तार किए ज्यादतर लोग भाजपा से हैं।'' भाजपा की प्रदेश इकाई ने सावंत के आरोपों को खारिज किया है। उल्लेखनीय है कि पालघर की घटना 16 अप्रैल की रात हुई थी, जब भीड़ ने चोर होने के संदेह में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतकों में जूना अखाड़ा के दो संत भी शामिल हैं।खबरों के अनुसार कुछ नाबालिगों सहित 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया है। 

Web Title: maharashtra palghar BJP-Congress accuse each other people say incident unfortunate, justice be

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे