लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र विधान परिषद: शिवसेना सदस्य नीलम गोरहे के सामने भाजपा के विजय उर्फ ​​भाई गिरकर, पक्ष-विपक्ष ने अपने प्रत्याशी उतारे

By भाषा | Updated: September 8, 2020 14:01 IST

गिरकर के नामांकन के समय भाजपा विधायक सुरेश धास, निरंजन दावखरे, प्रसाद लाड और रमेश पाटिल भी उनके साथ थे। इससे पहले दिन में सभापति रामराजे नाइक निंबालकर ने घोषणा की कि विधान परिषद के उपसभापति पद के लिए मंगलवार को चुनाव कराया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देसदस्यों को पता है कि एक महत्वपूर्ण पद खाली है। इसके लिए मंगलवार को लिए चुनाव होगा।विपक्षी भाजपा ने हालांकि कोविड-19 संकट को देखते हुए चुनाव स्थगित करने का आह्वान किया।परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने कहा कि चुनाव को स्थगित कर देना चाहिए।

मुंबईः महाराष्ट्र विधान परिषद के उपसभापति पद के लिए मंगलवार को होने वाले चुनाव के सिलसिले में सत्तारूढ़ गठबंधन ने शिवसेना सदस्य नीलम गोरहे को उम्मीदवार बनाया है, वहीं विपक्षी भाजपा ने अपने नेता विजय उर्फ ​​भाई गिरकर को मैदान में उतारा है। नीलम गोरहे ने अपना नामांकन दाखिल किया।

इस मौके पर परिवहन मंत्री अनिल परब, राकांपा के शशिकांत शिंदे और कांग्रेस के अशोक उर्फ ​​भाई जगताप उनके साथ थे। वह इससे पहले भी कूछ समय के लिए इस पद पर रह चुकी हैं। उनका पिछला कार्यकाल इसी साल अप्रैल में समाप्त हुआ था। बाद में वह फिर विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुयीं।

गिरकर के नामांकन के समय भाजपा विधायक सुरेश धास, निरंजन दावखरे, प्रसाद लाड और रमेश पाटिल भी उनके साथ थे। इससे पहले दिन में सभापति रामराजे नाइक निंबालकर ने घोषणा की कि विधान परिषद के उपसभापति पद के लिए मंगलवार को चुनाव कराया जाएगा।

कोविड-19 संकट को देखते हुए चुनाव स्थगित करने का आह्वान किया

विपक्षी भाजपा ने हालांकि कोविड-19 संकट को देखते हुए चुनाव स्थगित करने का आह्वान किया। सभापति ने दो दिनों के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में कहा, ‘‘सदस्यों को पता है कि एक महत्वपूर्ण पद खाली है। इसके लिए मंगलवार को लिए चुनाव होगा।

परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने कहा कि चुनाव को स्थगित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कहा था (कार्य मंत्रणा समिति की एक बैठक में) कि कोरोना वायरस संकट के कारण इस समय चुनाव नहीं कराना चाहिए। आप देख सकते हैं कि कई सदस्य आज सदन में मौजूद नहीं हैं। ऐसे सभी सदस्य अपने अधिकारों से वंचित रह जाएंगे।’’

महामारी के मद्देनजर सभी स्थानीय शासी निकाय के चुनाव भी स्थगित कर दिए गए

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सभी स्थानीय शासी निकाय के चुनाव भी स्थगित कर दिए गए हैं। भाजपा नेता ने कहा, "हम यह चुनाव भी स्थगित कर सकते हैं।" सभापति ने कहा कि चुनाव का समय निर्धारित करना उनका विशेषाधिकार है।

इस बीच, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विपक्ष से अपील की कि उपसभापति का चुनाव निर्विरोध होना चाहिए। पवार ने कहा, "मैं आपसे (दारेकर) अनुरोध करता हूं कि उपसभापति निर्विरोध चुने जाएं। हमें एक साथ बैठना चाहिए और सर्वसम्मति से निर्णय लेना चाहिए। हम इसके लिए तैयार हैं।"

विपक्षी भाजपा के पास अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए उच्च सदन में पर्याप्त संख्या नहीं है। हालांकि, भाजपा ने गिरकर को उम्मीदवार बनाया और कहा कि उनका कोंकण क्षेत्र में व्यापक समर्थन है।

टॅग्स :मुंबईउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकारशिव सेनाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)महाराष्ट्र में कोरोनादेवेंद्र फड़नवीसशरद पवारकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा