लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनावः 14232 सीट, मतदान शुरू, 18 को मतगणना, जानिए सबकुछ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 15, 2021 14:10 IST

Maharashtra Gram Panchayat elections 2021ः मतदान के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा है। मुंबई शहर और मुंबई के उपनगरीय जिलों को छोड़कर 34 जिलों के ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है.

Open in App
ठळक मुद्देकरीब 20,000 सीटों पर सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है.ठाणे जिले के कम से कम 14 गांवों ने ग्राम पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है.मतदान केंद्रों और चुनाव प्रक्रिया में इस्तेमाल सामग्री को सैनेटाइज किया गया है.

मुंबईः महाराष्ट्र की 14232 ग्राम पंचायतों के चुनाव के तहत शुक्रवार को वोट पड़ रहे हैं. प्रशासन ने जिला स्तर पर मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है. मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपन्न होगा. सिर्फ गढ़चिरोली जिले में दोपहर 3.00 बजे तक ही वोट डाले जा सकेंगे.

मतगणना 18 जनवरी को होगी. हालांकि, इनमें से कुछ ग्राम पंचायतों में आम सहमति से सदस्य चुने गए हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से उनके नामों की घोषणा नहीं की गई है. इन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल गत अप्रैल से दिसंबर के बीच समाप्त हो चुका था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से चुनाव नहीं हो सके थे.

जिलाधिकारियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर गत 1 दिसंबर को मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी. चुनावों के लिए नामांकन पत्र 23 से 30 दिसंबर के दौरान स्वीकार किए गए थे. उल्लेखनीय है कि बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने नासिक और नंदूरबार जिले के एक-एक गांव में विभिन्न पदों के लिए नीलामी की बात सामने आने के बाद चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी थी.

जिलावार ग्राम पंचायतों की संख्या जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं, उनकी जिलावार संख्या इस प्रकार है :

अमरावती- 553, अकोला- 225, यवतमाल- 980, वाशिम- 163, बुलढाणा- 527, नागपुर- 130, वर्धा- 50, चंद्रपुर- 629, भंडारा- 148, गोंदिया- 189, गढ़चिरोली- 362, औरंगाबाद- 618, बीड़- 129, नांदेड़- 1015, उस्मानाबाद- 428, परभणी- 566, जालना- 475, लातूर- 408, हिंगोली- 495, ठाणे- 158, पालघर- 3, रायगढ़- 88, रत्नागिरि- 479, सिंधुदुर्ग- 70, नासिक- 621, धुलिया- 218, जलगांव- 783, अहमदनगर- 767, नंदूरबार- 87, पुणे- 748, सोलापुर- 658, सातारा- 879, सांगली- 152, कोल्हापुर- 433.

127 ग्रापं के 411 प्रभागों में  1086 सीटों पर आज मतदान

नागपुर जिले की 127 ग्राम पंचायतों में कल मतदान होगा. कुल 130 नियोजित ग्राम पंचायतों में से सोनपुर (कलमेश्वर) और जटामखोरा (सावनेर) ग्राम पंचायत का चुनाव निर्विरोध तथा देवली कलाल (कुही) का चुनाव स्थगित हो गया है. 127 ग्राम पंचायतों में कल वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में जिले के 485 मतदान केंद्रों पर कुल 3015 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले जाएंगे.

मतगणना 18 जनवरी को सुबह दस बजे से तहसील स्तर पर होगी. उसी जगह चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव के लिए 13 तहसीलों में 485 मतदान केंद्रों पर 1455 मतदान अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. इसमें प्रत्येक मतदान केंद्र के एक-एक केंद्र प्रमुख और मतदान केंद्र अधिकारी शामिल हैं.

127 ग्राम पंचायतों के 431 में से 411 प्रभागों में मतदान होगा. 1196 सीटों में से 1086 सीटों पर प्रत्यक्ष मतदान होगा. इस चुनाव के लिए 11 दिसंबर 2020 को अधिसूचना जारी हुई थी. 13 तहसीलों में तहसीलदार के जरिये चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया.

इसके अनुसार कल 15 जनवरी को सुबह 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान होगा. काटोल तहसील की 3 ग्रा.पं. के 9 प्रभागों में 23 सीटों के लिए मतदान होगा. नरखेड़ तहसील की 17 ग्रा.पं. के 55 में से 54 प्रभागों की 133 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. सावनेर में 11 ग्रा.पं. के 38 प्रभागों मंे 96 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

टॅग्स :महाराष्ट्रनागपुरमुंबईभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)उद्धव ठाकरे सरकारशिव सेनाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा