मुंबईः महाराष्ट्र की 14232 ग्राम पंचायतों के चुनाव के तहत शुक्रवार को वोट पड़ रहे हैं. प्रशासन ने जिला स्तर पर मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है. मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपन्न होगा. सिर्फ गढ़चिरोली जिले में दोपहर 3.00 बजे तक ही वोट डाले जा सकेंगे.
मतगणना 18 जनवरी को होगी. हालांकि, इनमें से कुछ ग्राम पंचायतों में आम सहमति से सदस्य चुने गए हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से उनके नामों की घोषणा नहीं की गई है. इन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल गत अप्रैल से दिसंबर के बीच समाप्त हो चुका था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से चुनाव नहीं हो सके थे.
जिलाधिकारियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर गत 1 दिसंबर को मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी. चुनावों के लिए नामांकन पत्र 23 से 30 दिसंबर के दौरान स्वीकार किए गए थे. उल्लेखनीय है कि बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने नासिक और नंदूरबार जिले के एक-एक गांव में विभिन्न पदों के लिए नीलामी की बात सामने आने के बाद चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी थी.
जिलावार ग्राम पंचायतों की संख्या जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं, उनकी जिलावार संख्या इस प्रकार है :
अमरावती- 553, अकोला- 225, यवतमाल- 980, वाशिम- 163, बुलढाणा- 527, नागपुर- 130, वर्धा- 50, चंद्रपुर- 629, भंडारा- 148, गोंदिया- 189, गढ़चिरोली- 362, औरंगाबाद- 618, बीड़- 129, नांदेड़- 1015, उस्मानाबाद- 428, परभणी- 566, जालना- 475, लातूर- 408, हिंगोली- 495, ठाणे- 158, पालघर- 3, रायगढ़- 88, रत्नागिरि- 479, सिंधुदुर्ग- 70, नासिक- 621, धुलिया- 218, जलगांव- 783, अहमदनगर- 767, नंदूरबार- 87, पुणे- 748, सोलापुर- 658, सातारा- 879, सांगली- 152, कोल्हापुर- 433.
127 ग्रापं के 411 प्रभागों में 1086 सीटों पर आज मतदान
नागपुर जिले की 127 ग्राम पंचायतों में कल मतदान होगा. कुल 130 नियोजित ग्राम पंचायतों में से सोनपुर (कलमेश्वर) और जटामखोरा (सावनेर) ग्राम पंचायत का चुनाव निर्विरोध तथा देवली कलाल (कुही) का चुनाव स्थगित हो गया है. 127 ग्राम पंचायतों में कल वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में जिले के 485 मतदान केंद्रों पर कुल 3015 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले जाएंगे.
मतगणना 18 जनवरी को सुबह दस बजे से तहसील स्तर पर होगी. उसी जगह चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव के लिए 13 तहसीलों में 485 मतदान केंद्रों पर 1455 मतदान अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. इसमें प्रत्येक मतदान केंद्र के एक-एक केंद्र प्रमुख और मतदान केंद्र अधिकारी शामिल हैं.
127 ग्राम पंचायतों के 431 में से 411 प्रभागों में मतदान होगा. 1196 सीटों में से 1086 सीटों पर प्रत्यक्ष मतदान होगा. इस चुनाव के लिए 11 दिसंबर 2020 को अधिसूचना जारी हुई थी. 13 तहसीलों में तहसीलदार के जरिये चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया.
इसके अनुसार कल 15 जनवरी को सुबह 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान होगा. काटोल तहसील की 3 ग्रा.पं. के 9 प्रभागों में 23 सीटों के लिए मतदान होगा. नरखेड़ तहसील की 17 ग्रा.पं. के 55 में से 54 प्रभागों की 133 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. सावनेर में 11 ग्रा.पं. के 38 प्रभागों मंे 96 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.