मध्य प्रदेशः शिवराज मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार, 3 नए मंत्रियों से साधा जातिगत समीकरण

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 3, 2018 12:09 IST2018-02-03T12:08:31+5:302018-02-03T12:09:55+5:30

तीन मंत्रियों के शपथ लेने से पहले शिवराज मंत्रिमंडल में 19 केबिनेट और नौ राज्य मंत्री थे। इस तरह कुल 28 मंत्री थे, जो अब बढ़कर 31 हो गए है। 

Madhya Pradesh: Shivraj Singh Chouhan cabinet expansion, 3 new ministers | मध्य प्रदेशः शिवराज मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार, 3 नए मंत्रियों से साधा जातिगत समीकरण

मध्य प्रदेशः शिवराज मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार, 3 नए मंत्रियों से साधा जातिगत समीकरण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। शिवराज सरकार के इस कार्यकाल का यह दूसरा विस्तार है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत समीकरण साधते हुए तीन नए मंत्री बनाए हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में आयोजित समारोह में तीन नए मंत्रियों के शपथ दिलाई।

राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में राज्यपाल पटेल ने नारायण सिंह कुशवाहा, जालम सिंह पटेल और बालकृष्ण पाटीदार को शपथ दिलाई। कुशवाहा को केबिनेट और शेष दो को राज्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई।


 

काछी समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए ग्वालियर (दक्षिण) से विधायक नारायण सिंह कुशवाह, लोधी समाज को ध्यान में रखते हुए नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल और पाटीदार वर्ग से खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार शामिल हुए। गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक मंत्री उपस्थित थे।

तीन मंत्रियों के शपथ लेने से पहले शिवराज मंत्रिमंडल में 19 केबिनेट और नौ राज्य मंत्री थे। इस तरह कुल 28 मंत्री थे, जो अब बढ़कर 31 हो गए है।

* समाचार एजेंसी IANS से इनपुट लेकर

Web Title: Madhya Pradesh: Shivraj Singh Chouhan cabinet expansion, 3 new ministers

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे