लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार पर गहराया संकट, कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 5, 2020 23:27 IST

इस्तीफे में डंग ने कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डंग ने सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए लिखा है कि दलाल एवं भ्रष्टाचारी सरकार में बैठे हैं. इस घटनाक्रम से कमलनाथ सरकार पर फिर संकट गहराने जा रहा है.

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार पर संकट गहराने लगा है। डंग ने सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए लिखा है कि दलाल एवं भ्रष्टाचारी सरकार में बैठे हैं.

कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार पर संकट गहराने लगा है। कल दिल्ली से छह नाराज विधायकों के भोपाल लाने के बाद माना ये जा रहा था कि संकट टल गया था लेकिन अब लग रहा है कि संकट बरकरार है.

विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को इस्तीफा भेजा

इस्तीफे में डंग ने कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डंग ने सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए लिखा है कि दलाल एवं भ्रष्टाचारी सरकार में बैठे हैं. इस घटनाक्रम से कमलनाथ सरकार पर फिर संकट गहराने जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष को भेजे इस्तीफे में विधायक हरदीप सिंह डंग ने लिखा है कि मुझे कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ लगातार दूसरी बार विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा. किन्तु बड़े ही दुखी मन से लिख रहा हूं कि 14 माह बीत जाने के बाद भी विधानसभा क्षेत्र एवं संसदीय क्षेत्र में मेरी लगातार उपेक्षा की जा रही है. कोई भी मंत्री कार्य करने को तैयार नहीं है. दलाल एवं भ्रष्टाचारी सरकार में बैठे हैं. मुझे कार्यकर्ताओ के छोटे से छोटे काम कराने हेतु भोपाल के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं. फिर भी कोई काम नहीं होता. एकमुश्त मुआवजा राशि, फसल बीमाराशि, बोनस, स्व सहायता समूह, ऋण माफी आदि महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो रहे हैं. 

एक दिन पहले दिल्ली से घेरकर लाए थे छह बागी विधायक 

दिल्ली में कथित रूप से बंधक बनाए गए छह विधायक बुधवार दोपहर बाद भोपाल पहुंचे थे. इन्हें कांग्रेस के कद्दावर मंत्री घेरकर चार्टर प्लेन से भोपाल लाये थे. ये हैं बसपा के रमाबाई, संजीव कुशवाहा, सपा से राजेश शुक्ला, कांग्रेस से ऐंदल सिंह कंसाना, कमलेश जाटव, रणवीर जाटव. निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पर पूरा विशवास जताया है.  

इन 10 विधायकों ने उड़ा रखी है नींद

मध्य प्रदेश में पथरिया से बसपा के रमाबाई, भिंड से संजीव कुशवाहा अनूपपुर सीट से कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल, सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग, सुमावली से कांग्रेस विधायक ऐंदल सिंह कंसाना, मुरैना से कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना, दिमनी से कांग्रेस विधायक गिर्राज दंडोतिया, गोहद से कांग्रेस विधायक विधायक रणवीर जाटव, सपा विधायक राजेश शुक्ला और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ऐसे नेता हैं, जिन्होंने कमलनाथ सरकार की नींद उड़ा रखी है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ का वक्तव्य

हरदीप सिंह ढंग हमारी पार्टी के विधायक है। उनके इस्तीफा देने की खबर मिली है लेकिन मुझे अभी तक उनका इस संबंध में ना तो कोई पत्र प्राप्त हुआ है, ना उन्होंने मुझसे अभी तक इस संबंध में कोई चर्चा की है और ना प्रत्यक्ष मुलाकात की है। जब तक मेरी उनसे इस संबंध में चर्चा नहीं हो जाती, तब तक इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।

विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति का बयान

मुझे सुवासरा विधायक हरदीप सिंह ढंग के इस्तीफा देने की खबर मिली है। उन्होंने मुझसे प्रत्यक्ष रूप से मिलकर इस्तीफा नहीं सौंपा है। जब वे प्रत्यक्ष रूप से मुझसे मिलकर इस्तीफा सौपेंगे तो मैं नियमानुसार उस पर विचार कर आवश्यक कदम उठाऊंगा।

टॅग्स :मध्य प्रदेशकमलनाथकांग्रेसलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा