Madhya Pradesh में राजनीति हलचल तेजः ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर से हटाया भाजपा, खुद सफ़ाई देने सामने आना पड़ा
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 6, 2020 20:33 IST2020-06-06T20:33:41+5:302020-06-06T20:33:41+5:30
कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का टवीटर अकाउंट एक बार फिर चर्चा में आया है. कहा जा रहा है कि सिंधिया ने अपने टवीटर हैंडल से भाजपा शब्द को हटा दिया है. इसके स्थान पर उन्होंने फिर से पब्लिक सर्वेंट और क्रिकेट प्रेमी बताया है.

पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरें ग़लत है. (file photo)
भोपालः पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने टवीटर प्रोफाइल से भाजपा हटा दिया है. इस खबर के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई. पहले सिंधिया समर्थको को और बाद में खुद सिंधिया को सफ़ाई देने आगे आना पड़ा.
कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का टवीटर अकाउंट एक बार फिर चर्चा में आया है. कहा जा रहा है कि सिंधिया ने अपने टवीटर हैंडल से भाजपा शब्द को हटा दिया है. इसके स्थान पर उन्होंने फिर से पब्लिक सर्वेंट और क्रिकेट प्रेमी बताया है.
इस खबर की जानकारी लगते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया. लोग तरह-तरह के अटकलें लगा रहे हैं. दरअसल, जब सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ी थी तब उस समय भी उन्होंने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस शब्द को हटा दिया था.
सिंधिया के टवीटर अकांउट की इन खबरों के बीच उनके समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरें ग़लत है. बाद। में खुद सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि झूठी खबरें सच से ज़्यादा तेज़ी से फैलती हैं।
खबरें पूरी तरह निराधर: चतुर्वेदी
पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने टवीटर प्रोफाइल से भाजपा हटा दिया है. इस खबर के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई. हालांकि बाद में सिंधिया समर्थक प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने इस तरह की खबरों को निराधार बताया.
कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का टवीटर अकाउंट एक बार फिर चर्चा में आया है. कहा जा रहा है कि सिंधिया ने अपने टवीटर हैंडल से भाजपा शब्द को हटा दिया है. इसके स्थान पर उन्होंने फिर से पब्लिक सर्वेंट और क्रिकेट प्रेमी बताया है.
इस खबर की जानकारी लगते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया. लोग तरह-तरह के अटकलें लगा रहे हैं. दरअसल, जब सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ी थी तब उस समय भी उन्होंने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस शब्द को हटा दिया था.
सिंधिया के टवीटर अकांउट की इन खबरों के बीच उनके समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में चल रही खबरें पूरी तरह से निराधार हैं. सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने के पूर्व अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में खुद को क्रिकेट प्रेमी और जनसेवक लिखा था, भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होने के बाद सिर्फ अपने प्रोफाइल पिक्चर चेंज की थी और कोई चेंज नहीं किया था.जब कोई चेंज हुआ ही नहीं तो फिर बदलने का सवाल ही कहाँ है.
सरकार बदलते ही शुरू हुआ किसानों पर दमन : कमलनाथ