लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेशः RSS के चुनावी सर्वे ने उड़ा दी शिवराज सिंह चौहान की नींद, बीजेपी काट सकती है आधे विधायकों के टिकट!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 21, 2018 07:45 IST

MP Vidhan Sabha Chunav 2018 RSS survey: सर्वे के मुताबिक कई मौजूदा विधायकों की हालत खस्ता है और आगामी चुनाव में उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए संघ ने ऐसी सीटों पर प्रत्याशी बदलने की सिफारिश की है।

Open in App

प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी चौथी बार सरकार बनाने की जुगत में लगी है। इस बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक ताजा सर्वे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नींद उड़ा दी है। यह सर्वे बीजेपी के वर्तमान विधायकों के प्रदर्शन और उनकी सीटों की स्थिति को लेकर किया गया है।

सर्वे के मुताबिक कई मौजूदा विधायकों की हालत खस्ता है और आगामी चुनाव में उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए संघ ने ऐसी सीटों पर प्रत्याशी बदलने की सिफारिश की है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने 60-70 विधायकों के टिकट काट सकती है। 

सीएम आवास पर गहन मंथन

संघ के ताजा सर्वे को बीजेपी पूरी गंभीरता से ले रही है। इसी वजह से पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह के आवास पर पांच घंटे तक गहन मंथन चला। इस बैठक में सीएम के अलावा कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर, विनय सहस्रबुद्धे, राकेश सिंह और सुहास भगत शामिल हैं। बता दें कि 2013 के चुनाव में बीजेपी ने 165 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

कट सकते हैं विधायकों के टिकट

एंटी एंकम्बेंसी से निपटने के लिए वर्तमान विधायकों के टिकट काटने का फॉर्मूला बीजेपी पहले भी आजमाती रही है। छत्तीसगढ़ और गुजरात में 20-30 प्रतिशत विधायकों के टिकट कटते रहे हैं। दिल्ली एमसीडी चुनाव में तो बीजेपी ने सभी वर्तमान पार्षदों के टिकट काट दिए थे और कमोबेश सफलता भी मिली थी। 

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए अपने आधे वर्तमान विधायकों के टिकट काट सकती है। एक वरिष्ठ नेता ने बताया, 'बीजेपी इस बार 70-80 विधायकों और कुछ मंत्रियों को इस बार टिकट नहीं देने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रही है।'

मीडिया सर्वे का भी दबाव

आरएसएस के सर्वे से इतर एक अन्य मीडिया सर्वे में भी कांग्रेस 15 साल बाद मध्य प्रदेश की सत्ता पर वापसी कर सकती है। इन रुझानों को देखते हुए भी बीजेपी पूरी तरह सतर्क है।

मध्य प्रदेश का चुनावी कार्यक्रम

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 2 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की आखिरी तिथि 9 नवंबर रखी गई है। 14 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 28 नवंबर को मतदान आयोजित किया जाएगा और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

टॅग्स :विधानसभा चुनावमध्य प्रदेश चुनावआरएसएसशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकई लोगों ने सपना देखा था, अपनी जान दी?, मोहन भागवत ने कहा-राम मंदिर बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को शिखर पर ध्वजारोहण के बाद मिली शांति, वीडियो

कारोबारमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमः 365 दिन में 150 दिन काम?, ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिनों के अलावा 50 दिनों का अतिरिक्त रोजगार

भारत'बिना हिंदुओं के दुनिया नहीं रहेगी...', RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर में किया बड़ा दावा

भारतदो साल पहले भड़की जातीय हिंसा के बाद 20 नवंबर को पहली बार मणिपुर जा रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत, 3 दिन रहेंगे, नागरिकों, उद्यमियों और आदिवासी समुदाय से बातचीत करेंगे

क्राइम अलर्टPunjab: कौन थे नवीन अरोड़ा? फिरोजपुर में बाइक सवारों ने मारी गोली; RSS नेता के बेटे की मौत

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा