Madhya Pradesh: कांग्रेस धक्का गाड़ी, सेल्फ स्टार्ट में मदद की जरूरत, चलना मुश्किल, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बोला हमला
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 2, 2020 16:18 IST2020-06-02T16:18:49+5:302020-06-02T16:18:49+5:30
गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने उपचुनाव में प्रशांत किशोर की कांग्रेस द्वारा ली जा रही मदद को लेकर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में उपचुनाव के लिए ब्राम्हण नेता की खोज कर रही है, मगर उसके पास अब कोई चेहरा ही नहीं है तो वह ब्राम्हण चेहरा कहां से लाए।

मिश्रा ने संविधान से इंडिया शब्द हटाकर सिर्फ भारत करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका का समर्थन किया है.
भोपालः मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अब धक्का गाड़ी बन गई है। सेल्फ स्टार्ट होने की वह कोशिश तो कर रही है, इसके लिए उसे किसी की मदद की आवश्यकता तो होगी।
गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने उपचुनाव में प्रशांत किशोर की कांग्रेस द्वारा ली जा रही मदद को लेकर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में उपचुनाव के लिए ब्राम्हण नेता की खोज कर रही है, मगर उसके पास अब कोई चेहरा ही नहीं है तो वह ब्राम्हण चेहरा कहां से लाए।
डा. मिश्रा ने कहा कि कोरोना को लेकर हम प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाएंगे। इस अभियान में समाज को जोड़ेंगे। इसके लिए हम एनसीसी, एनएसएस, और सामाजिक संगठनों का साथ लेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए एक ऐसी फौज तैयार हो, जो लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सभी उपायों की सरल तरीके से जानकारी दे।
इंडिया हटाकर भारत करने वाली याचिका का किया समर्थन
डा. मिश्रा ने संविधान से इंडिया शब्द हटाकर सिर्फ भारत करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि भारत से आत्मीयता का आभास होता है.भारत हमारी जननी जन्मभूमि है, मैं इसका पूरा समर्थन करता हूं और इसमें बदलाव होना चाहिए. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया है कि इंडिया शब्द गुलामी की निशानी है और इसीलिए उसकी जगह भारत या हिंदुस्तान का इस्तेमाल होना चाहिए।