एमपी में 26 सीट पर उपचुनावः ईवीएम नहीं मतपत्र से हो मतदान, बटन दबाकर वोट करना होता है, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 22, 2020 18:46 IST2020-07-22T18:06:33+5:302020-07-22T18:46:46+5:30

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कोविड-19 की इस महामारी के दौर में मतदान कराने के संदर्भ में राजनीतिक दलों से मांगे गए सुझाव के संदर्भ में यह बात कही है।

Madhya Pradesh By-elections BJP congress Election Commission 26 seats voting not done through EVM ballot | एमपी में 26 सीट पर उपचुनावः ईवीएम नहीं मतपत्र से हो मतदान, बटन दबाकर वोट करना होता है, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा

मतदाता एक ही ईवीएम मशीन पर उंगली से बटन दबाकर मतदान करेंगे, तब कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना संभव नहीं होगा। (file photo)

Highlightsमध्य प्रदेश में होने वाले सभी विधानसभा के उपचुनाव ईवीएम मशीन के स्थान पर मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जायें।चुनाव प्रक्रिया अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर करीब 1 हजार मतदाताओं द्वारा मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान करना होगा।

भोपालः मध्य प्रदेशकांग्रेस ने प्रदेश में आगामी दिनों में प्रस्तावित विधानसभा के उपचुनाव में, ईवीएम की जगह मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग की है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कोविड-19 की इस महामारी के दौर में मतदान कराने के संदर्भ में राजनीतिक दलों से मांगे गए सुझाव के संदर्भ में यह बात कही है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव कराने के संबंध में राजनीतिक दलों से मांगे गये सुझाव के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सुझाव देते हुए आयोग कहा है कि डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट 2005 के प्रावधान अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं एवं प्रभावशील हैं व भविष्य में भारत निवाचन आयोग द्वारा जो भी दिशा निर्देश जारी किये जायेंगे, उनका प्रदेश कांग्रेस  कमेटी द्वारा पूर्ण रूप से पालन किया जायेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्वाचन आयोग को सुझाव दिया है कि मध्य प्रदेश में होने वाले सभी विधानसभा के उपचुनाव ईवीएम मशीन के स्थान पर मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जायें, ताकि कोरोना संक्रमण की स्थिति से बचा जा सके।

क्योंकि चुनाव प्रक्रिया अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर करीब 1 हजार मतदाताओं द्वारा मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान करना होगा और ऐसी स्थिति में जबकि अलग-अलग मतदाता एक ही ईवीएम मशीन पर उंगली से बटन दबाकर मतदान करेंगे, तब कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना संभव नहीं होगा, ऐसी स्थिति में मतपत्र से मतदान कराना ही एक मात्र उपाय है, जिससे कि कोरोना संक्रमण को मतदाताओं में फैलने से रोका जा सकेगा।  

Web Title: Madhya Pradesh By-elections BJP congress Election Commission 26 seats voting not done through EVM ballot

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे