Madhya pradesh by election 2020: नरेन्द्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर बोला हमला, जनता को कर रहे गुमराह, कोई उपलब्धि नहीं

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: October 22, 2020 18:57 IST2020-10-22T18:57:19+5:302020-10-22T18:57:19+5:30

केंद्रीय मंत्री तोमर ने यह बात गुरुवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान कही. तोमर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सवा साल मध्य प्रदेश में रही, लेकिन उसकी कोई उपलब्धि नहीं है. इसी तरह 2003 से पहले दस साल तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, वहीं केंद्र में भी दस साल तक यूपीए की सरकार रही है.

Madhya pradesh by election 2020 bjp congress kamalnath narendra singh tomar bhopal | Madhya pradesh by election 2020: नरेन्द्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर बोला हमला, जनता को कर रहे गुमराह, कोई उपलब्धि नहीं

सिंधिया भाजपा की परंपराओं, प्रक्रियाओं और पद्धति से परिचित हो रहे हैं. मुझे पूरी आशा है कि वे भाजपा में समरस होंगे और भाजपा की ताकत बनेंगे.

Highlightsकांग्रेस के नेताओं से यही कहना चाहता हूं कि वे चुनाव में मर्यादा को तोड़ने की कोशिश न करे.सरकारों की भी कोई विशेष उपलब्धि नहीं है. इसलिए अब स्तरहीन बयानों से जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. तोमर ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने दिल से माफी मांगने की बात कमलनाथ से नहीं कही है, वे द्विअर्थी बाते कर रहे हैं.

भोपालः केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन उपचुनावों के दौरान कांग्रेस राजनीति का स्तर गिराने का असफल प्रयास कर रही है.

जब किसी दल के पास चुनाव में जनता को बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं होती है वो हल्की बयानों के माध्यम से जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. मैं कांग्रेस के नेताओं से यही कहना चाहता हूं कि वे चुनाव में मर्यादा को तोड़ने की कोशिश न करे.

केंद्रीय मंत्री तोमर ने यह बात गुरुवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान कही. तोमर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सवा साल मध्य प्रदेश में रही, लेकिन उसकी कोई उपलब्धि नहीं है. इसी तरह 2003 से पहले दस साल तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, वहीं केंद्र में भी दस साल तक यूपीए की सरकार रही है.

इन सरकारों की भी कोई विशेष उपलब्धि नहीं है. इसलिए अब स्तरहीन बयानों से जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार की महिला मंत्री इमरती देवी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा विवादित टिप्पणी के बाद माफी की जगह खेद व्यक्त करने के मामले में पूछे गए सवाल पर तोमर ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने दिल से माफी मांगने की बात कमलनाथ से नहीं कही है, वे द्विअर्थी बाते कर रहे हैं.

यदि सच में राहुल गांधी ने अपने ह्दय से कमलनाथ को माफी मांगने के लिए कहा है तो उन्हें अपने राष्ट्रीय नेता की बात मानना चाहिए. यदि नहीं मान रहे हैं तो फिर कांग्रेस नेतृत्व को कमलनाथ पर कार्रवाई करना चाहिए. तोमर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में आए हैं, उनका स्वागत है. सिंधिया भाजपा की परंपराओं, प्रक्रियाओं और पद्धति से परिचित हो रहे हैं. मुझे पूरी आशा है कि वे भाजपा में समरस होंगे और भाजपा की ताकत बनेंगे.

Web Title: Madhya pradesh by election 2020 bjp congress kamalnath narendra singh tomar bhopal

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे