एक दर्जन कांग्रेसी विधायक पर भाजपा की निगाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निर्भरता कम करने की कोशिश

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 20, 2020 17:56 IST2020-07-20T17:56:32+5:302020-07-20T17:56:32+5:30

बुंदेलखंड और निमाड़ के एक-एक कांग्रेस विधायक को इस्तीफा दिलाकर भाजपा में लाया गया. दूसरे क्षेत्रों के लगभग एक दर्जन कांग्रेसी विधायक पर भाजपा की निगाह है. भाजपा के इरादे भांपकर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. बीते रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल की बैठक राजधानी भोपाल में आयोजित की गई.

Madhya Pradesh bhopal Kamal Nath bjp BJP Jyotiraditya Scindia eyeing a dozen Congress MLAs | एक दर्जन कांग्रेसी विधायक पर भाजपा की निगाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निर्भरता कम करने की कोशिश

कांग्रेस विधायक प्रदुद्यम सिंह लोधी और निमाड़ क्षेत्र के नेपानगर की कांग्रेस विधायक सुमित्रा कासड़ेकर को भाजपा में लाया गया है. (file photo)

Highlightsप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की अगली बैठक सरकार बनाने के लिए होगी.बैठक में कुछ विधायकों ने इस बात को लेकर नेतृत्व से सवाल किए कि प्रदुद्यम सिंह लोधी  (बड़ा मलहरा) और सुमित्रा कासड़ेकर (नेपानगर) को, किसने टिकट दिलाया था. कांग्रेस के दर्जन भर और विधायकों के भाजपा में जाने की खबरों के बीच बैठक में पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के प्रस्ताव पर विधायकों को इस बात की शपथ दिलाई गई कि वे पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे.

भोपालः मध्य प्रदेश में भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निर्भरता कम करने के लिए भाजपा, चंबल और ग्वालियर क्षेत्र के बाहर के कांग्रेस के कुछ और विधायकों को अपने पाले में लाना चाह रही है.

इसी के चलते बुंदेलखंड और निमाड़ के एक-एक कांग्रेस विधायक को इस्तीफा दिलाकर भाजपा में लाया गया. दूसरे क्षेत्रों के लगभग एक दर्जन कांग्रेसी विधायक पर भाजपा की निगाह है. भाजपा के इरादे भांपकर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. बीते रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल की बैठक राजधानी भोपाल में आयोजित की गई.

बैठक में कांग्रेस के 90 में से 80 विधायक मौजूद थे. बैठक में पार्टी के विधायकों को हौसलाअफजाई करते हुए, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की अगली बैठक सरकार बनाने के लिए होगी.

बैठक में कुछ विधायकों ने इस बात को लेकर नेतृत्व से सवाल किए कि प्रदुद्यम सिंह लोधी  (बड़ा मलहरा) और सुमित्रा कासड़ेकर (नेपानगर) को, किसने टिकट दिलाया था. क्योंकि यह लोग विधानसभा चुनाव पूर्व भाजपा से कांग्रेस में आए थे और मौका लगते ही फिर भाजपा में चले गए. कांग्रेस के दर्जन भर और विधायकों के भाजपा में जाने की खबरों के बीच बैठक में पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के प्रस्ताव पर विधायकों को इस बात की शपथ दिलाई गई कि वे पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे.

इसी बीच बताया जा रहा है कि भाजपा कि रणनीति है कि ग्वालियर और चंबल क्षेत्र के बारह से आने वालों दर्जन भर कांग्रेस विधायकों को भाजपा में लाया जाए, ताकि ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निर्भरता कम की जा सके. इसी रणनीति के तहत बुंदेलखंड के बड़ा मलहारा के कांग्रेस विधायक प्रदुद्यम सिंह लोधी और निमाड़ क्षेत्र के नेपानगर की कांग्रेस विधायक सुमित्रा कासड़ेकर को भाजपा में लाया गया है.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Kamal Nath bjp BJP Jyotiraditya Scindia eyeing a dozen Congress MLAs

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे